शूटिंग के दौरान बाल बाल बचीं तुलसी कुमार, दीवार गिरने से चोट लगी, वीडियो वायरल – भारत संपर्क

0
शूटिंग के दौरान बाल बाल बचीं तुलसी कुमार, दीवार गिरने से चोट लगी, वीडियो वायरल – भारत संपर्क
शूटिंग के दौरान बाल बाल बचीं तुलसी कुमार, दीवार गिरने से चोट लगी, वीडियो वायरल

तुलसी कुमार

बॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस तुलसी कुमार एक बड़े हादसे का शिकार हो गई हैं. एक्ट्रेस जिस सेट पर शूटिंग कर रहीं थीं, उसका एक छोटा तुकड़ा अचानक उनके सिर पर गिरते गिरते बचा. ये घटना कैमरे में कैद हो गई और अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में में देखा जा सकता है कि तुलसी के सिर पर सेट का एक बड़ा हिस्सा गिरने वाला था, लेकिन वो बाल बाल बच गई हैं. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस की पीठ पर चोट आई हो सकती है.

वीडियो हो रहा वायरल

ये भी पढ़ें

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्टूडियो में शूटिंग के लिए एक कमरे का बनाया गया है. तुलसी सेट में अपने हाथ में मोबाइल पकड़े शॉट दे रहीं हैं, तभी अचानक सबसे पहले उनके लेफ्ट साइड की सेट की दीवार गिरती है. इसके बाद तुलसी कुमार या सेट पर मौजूद क्रू मेंबर्स कुछ कर पाते उनकी पीछे की दीवार गिरती है. हालांकि इस दौरान तुलसी आगे की और भागती हैं. सेट पर मौजूद एक स्टाफ मेंबर ने तुरंत दीवार को रोकने की कोशिश कर रहा होता है.

लोग जता रहे हैं चिंता

वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोग तुलसी की सेहत के बारे में चिंता जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “वह वाकई बहुत दुखी हैं और लोग खुश हैं कि मानवता खत्म हो गई है,” दूसरे ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए लिखा, “उम्मीद है कि वह बिल्कुल ठीक और सुरक्षित होंगी.” तुलसी दिवंगत गुलशन कुमार की बेटी और टी-सीरीज के मालिक और फिल्म निर्माता भूषण कुमार की बहन हैं. तुलसी ने हमको दीवाना कर गए, तुम जो आए जिंदगी में, हम मर जाएंगे, वजह तुम हो जैसे गाने और कई रीमेक गाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

OpenAI और Google को टक्कर देने आया Microsoft का Copilot Mode – भारत संपर्क| धरमजयगढ़ में बर्तन दुकान चोरी का खुलासा; CCTV फुटेज से पकड़ाया आरोपी, माल बरामद – भारत संपर्क न्यूज़ …| व्ही रामाराव बनाए गए छत्तीसगढ़ प्रदेश तेलुगु महासंघम के…- भारत संपर्क| Viral Video: इसे कहते हैं ‘इंस्टेंट कर्मा’! लोगों को भिगोते हुए निकली कार, फिर जो हुआ| ICC Rankings: स्मृति मंधाना अब नहीं रहीं वर्ल्ड नंबर 1, दो साल बाद वापसी कर… – भारत संपर्क