अलग-अलग थाना क्षेत्र में की जा रही है गुंडे बदमाशों की…- भारत संपर्क

त्योहार के मौके पर पुलिस लगातार गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सरकंडा पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहबाज खान नाम का व्यक्ति शनिचरी सब्जी मंडी शौचालय के पास चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा रहा है, पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देवेन चाल चांटीडीह सरकंडा निवासी शाहबाज खान को चाकू के साथ गिरफ्तार किया ।

इधर पचपेढ़ी क्षेत्र में भी अशांति फैलाने और अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए छह आरोपियों को धर दबोचा है। पता चला कि ग्राम शुकुल कारी में अवैध रूप से शराब बेचा जा रहा है। पुलिस ने छापा मारा तो उनके पास शराब तो नहीं मिला लेकिन उनके पूर्व के आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है। इस मामले में पुलिस ने तेरस यादव, अजय यादव, मनीराम यादव, गंगा प्रसाद धीरही, भोला राम निराला , सूरज लहरें के खिलाफ कार्यवाही की है।
तारबाहर पुलिस ने भी 8 बदमाशों को पकड़ा

तारबाहर पुलिस ने भी स्ट्रीट पेट्रोलिंग के दौरान अलग-अलग स्थान से आठ असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है। त्योहार के मौसम में गुंडे बदमाशों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान अलग-अलग क्षेत्र में उपद्रव मचाते या कानून तोड़ते मिले बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ऐसे अशांति फैलाने वालों को गिरफ्तार किया है।