सुनालिया पुल से नहर में छलांग लगाने वाली युवती की चल रही…- भारत संपर्क

0

सुनालिया पुल से नहर में छलांग लगाने वाली युवती की चल रही तलाश

कोरबा। शहर में सोमवार रात उस समय हडक़ंप मच गया, जब एक युवती ने सुनालिया पुल के समीप बांई तट नहर में छलांग लगा दी। उसे बचाने एक युवक और मौके पर तैनात नगर सेना का जवान भी नहर में कूद गए। जब तक दोनों युवती के करीब पहुंचते वह पानी के तेज बहाव में बह चुकी थी। उसे बचाने में असफल युवक और नगर सैनिक किसी तरह नहर से बाहर निकल सके। दूसरे दिन भी बहकर लापता युवती की तलाश की जा रही है। घटना सोमवार की रात करीब 9:30 बजे की है । बताया जा रहा है कि एक युवती शहर की ओर जा रही थी । वह सुनालिया पुल के ऊपर खड़ी थी। लोग कुछ समझ पाते,इससे पहले युवती ने अचानक नहर में छलांग लगा दी। उस पर मार्ग से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ गई। जिन्होंने युवती को बचाने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। जैसे ही नहर के तेज बहाव में अंजान युवती के बहने की खबर मिली मौके पर मौजूद पुरानी बस्ती निवासी गोलू पटेल नामक युवक भी नहर में कूद गया। यह नजारा मौके पर तैनात यातायात पुलिस के एएसआई मनोज राठौर देख रहे थे । उन्होंने बिना समय गंवाए युवक और युवती को बचाने भागदौड़ शुरू कर दी। अपने अफसर को हाथ पांव मारते देख यातायात व्यवस्था संभाल रहे नगर सेना के जवान कृष्णकांत रायसागर भी नहर में कूद गया। वह युवक और युवती को बचाने पानी के तेज बहाव में काफी दूर तक तैरता रहा । इस बीच युवती पानी के तेज बहाव में बहकर कहीं गायब हो गई, जबकि गोलू और नगर सेना के जवान नहर से बाहर आ गए। यह खबर जैसे ही शहर में फैली लोग मौके पर जा पहुंचे । काफी देर तक युवती की तलाश की जाती रही, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। घटना के बाद पुलिस ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया है। इसके अलावा जिला सहित पड़ोसी जिले के थाना चौकी को घटना से अवगत कराया गया है। खास बात तो यह है कि घटना के बाद न तो युवती के परिजन मौके पर पहुंचे और न ही उसकी पहचान हो सकी है। मंगलवार को भी सुबह से नहर में उसकी तलाश जारी रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…