अब एनटीपीसी सीपत कॉलोनी में आयोजित डांडिया को लेकर सीपत थाने…- भारत संपर्क

0
अब एनटीपीसी सीपत कॉलोनी में आयोजित डांडिया को लेकर सीपत थाने…- भारत संपर्क

अपने धर्म, संस्कृति की रक्षा करने और अपसंस्कृति को रोकने के लिए सनातनी युवा पूरी तरह सक्रिय है। बिलासपुर में रास गरबा डांडिया के नाम पर फूहड़ कार्यक्रमों का विरोध किया गया। अब खबर आ रही है कि मिनी भारत कहे जाने वाले सीपत एनटीपीसी प्लांट परिक्षेत्र में रहने वाले एनटीपीसी कर्मचारी के लिए आयोजित डांडिया कार्यक्रम में भी फूहड़ और अश्लील फिल्मी गानों पर लोग थिरकते नजर आए है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सीपत एनटीपीसी कॉलोनी के अंदर स्थित सर्व धर्म मंदिर परिसर में डांडिया का आयोजन किया गया था, जहां कॉलोनी में रहने वाली महिलाएं ,बच्चे और युवतियां अभी तो पार्टी शुरू हुई है, हमें रोक के दिखाएं जिसके बम में है दम जैसे गीत पर डांडिया खेलते लोग नजर आ रहे हैं।

इसे अपसंस्कृति और हिंदू परंपराओं का मजाक बताते हुए बिलासपुर और सीपत क्षेत्र के युवाओं ने सीपत थाने पहुंच कर अपना विरोध दर्ज कराया। विरोध कर रहे धनंजय गिरी गोस्वामी ने कहा कि गरबा डांडिया मां दुर्गा की आराधना का पर्व है। गुजरात में महिषासुर और मां दुर्गा के युद्ध के प्रतीकात्मक रूप में हाथों में डांडिया लेकर महिलाएं यह नृत्य करती है लेकिन बिलासपुर, जिसे संस्कारधानी कहा जाता है वहां डांडिया के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है । बार-बार मना करने के बावजूद फिल्मी गानों पर डांडिया आयोजित किया जा रहा है जबकि पारंपरिक रूप से डांडिया नृत्य केवल भजनों पर ही किया जाना चाहिए । इसे हिंदू भावना के साथ खिलवाड़ बताते हुए बड़ी संख्या में सनातनी युवाओं ने सीपत थाने पहुंचकर अपनी लिखित शिकायत देते हुए इस कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर ये लिपस्टिक शेड होंगे परफेक्ट, लुक को देखते रह…| जनदर्शन में पहुंचे हरिचंद छत्तर के आवेदन पर हुई त्वरित कार्यवाही, वाहन का स्थायी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Uttarakhand TET Exam 2024 Admit Card जारी, 24 अक्टूबर को होगी परीक्षा, इसे किया…| MP: सौहाद्र बिगाड़ने की कोशिश… मंदिर के आगे पेशाब करता दिखा युवक, हिंदू स… – भारत संपर्क| पावर प्लांट में सप्लाई क्वालिटी कोयले की बिक्री कर डस्ट कोयला प्लांट में पहुंचाने का… – भारत संपर्क न्यूज़ …