साइबर अपराध को लेकर किया गया जागरूक- भारत संपर्क
साइबर अपराध को लेकर किया गया जागरूक
कोरबा। डीएवी पब्लिक स्कूल जेंजरा में शुक्रवार को सजग कोरबा कार्यक्रम किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को साइबर अपराध से सुरक्षित रहने की जानकारी दी गई। टीआई धर्मनारायण तिवारी ने इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर व एंड्राइड मोबाइल के विभिन्न दुष्प्रभाव गुप्त सूचनाओं का अदान-प्रदान, ठगी आदि विषयों से छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। सोशल मीडिया के दूरगामी दुष्प्रभाव से अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को आगे बढऩे के लिए रोचक किस्से सुनाकर प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड हमेशा कठिन रखें। इसके अलावा मोबाइल पर आए अनजान लिंक पर क्लिक न करें।