Sophiya Laurence Beetal Shop: सपने में आई हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफिया और चमक गई… – भारत संपर्क

0
Sophiya Laurence Beetal Shop: सपने में आई हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफिया और चमक गई… – भारत संपर्क

सोफिया लॉरेंस के नाम से बीटल शॉप

Sophiya Laurence Beetal Shop Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के सिविल लाइंस में रहने वाले ओम प्रकाश चौरसिया को हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सोफिया लॉरेंस का सपना आया. उन्हें सोफिया लॉरेंस का सपना क्या आया, वो उसके इस कदर दीवाने हुए कि उन्होंने सोफिया लारेंस नाम से ‘सोफिया लॉरेंस बीटल शॉप’ खोल ली है. उन्होंने दुकान तो खोला, लेकिन सपने में आई सोफिया को भी ओम प्रकाश के दुकान का पान इतना पसंद आएगा, ऐसा उन्होंने भी नहीं सोचा था.
ओम प्रकाश की किस्मत ऐसी चमकी कि खुद सोफिया लारेंस को भी इन्होंने अपने गिलौरी पान का दीवाना बना लिया. 1920 में स्थापित पान की गिलौरी के बिग बी अमिताभ बच्चन, पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, आशुतोष राणा, राजपाल यादव, राज बब्बर, शत्रुघ्न सिन्हा, राखी सावंत जैसी जानी मानी हस्तियों ने इस पान का स्वाद चखा.

पान की सौ से भी ज्यादा वैरायटी
ओम प्रकाश के पान की शॉप में पान की गिलौरी की सौ के वैरायटी हैं. इन वैरायटी वाले पानों की कीमत 40 रुपए से 501 रुपए तक है. ओम प्रकाश बताते हैं कि उनकी शॉप पर वैसे तो पान की प्रमुख रूप से 25 रेगुलर वैराइटी रहती हैं, लेकिन वो 100 तरह की वैराइटी वाले पान भी लगाते हैं. लोग पान की इतनी ज्यादा वैरायटी देखकर इसे काफी पसंद करते हैं. पान की 100 तरह की वैरायटी मौजूद होने के कारण लोग सोफिया पान के यहां जाना पसंद करते हैं.

मौसम के हिसाब से बदलती है वैरायटी
इस दुकान की खासियत ये है कि यहां पर मौजूद 25 वैराइटी मौसम के हिसाब से बदलती रहती है. यहां पर सबसे सत्ता पान 40 रुपए का और सबसे महंगा पान 501 रुपए का गोल्डेन नाइट गिलौरी है. यहां पर विजिट करना नए शादीशुदा जोड़े और लव कपल्स की पहली पसंद है. इसमें गोल्डेन नाइट खास मौकों पर लोग लेकर जाते हैं. उसमें सोने का वर्क लगा रहता है.

इसके अलावा पिस्ता पान, ड्राई फ्रूट पान, फायर पान, बटरस्कॉच पान, क्रंची पान, स्ट्राबैरी, चॉकलेट, बनारसी गिलौरी, गुंडी पान, रस मलाई, बाबा 600 नंबर, केसर पान, ओरियो, ऑरेंज, मैंगो, ब्लैक करेंट, आइस पान, चॉकलेट बॉल, नवरतन किमाम, रगड़ा और जर्दा पान जैसी वैरायटी हैं. सोफिया लारेंस बीटल शॉप देश की इकलौती पान की दुकान है, जिसकी फ्रेंचाइजी भी कई शहरों में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना से खुश है मनोज – भारत संपर्क न्यूज़ …| सदस्यता अभियान को लेकर रायगढ़ विधानसभा की मंडलवार समीक्षा बैठक हुई संपन्न..प्रदेश… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पंकज बन गरबा पंडाल में घुसा, करने लगा गंदे इशारे; आधार कार्ड चेक किया तो नि… – भारत संपर्क| केलो नदी पर बने उच्च स्तरीय पुल पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित; प्रशासन ने जारी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| दुर्गा अष्टमी और रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर आयोजित पथ…- भारत संपर्क