छठ पूजा में गृहग्राम जाने की टेंशन हुई दूर, रेलवे चलाएगी…- भारत संपर्क

0

छठ पूजा में गृहग्राम जाने की टेंशन हुई दूर, रेलवे चलाएगी पूजा स्पेशल ट्रेन

कोरबा। दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान बाहर जाने वाले यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल रहा है। उत्तर-भारत, बिहार, दिल्ली और हावड़ा जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल सके इसलिए रेलवे साल देशभर में कुल 6556 स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसमें रायपुर से करीब आधा दर्जन ट्रेनें चल रही है। इससे करीब 20 हजार यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगा।रेलवे इन ट्रेनों का परिचालन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच करेगा। रेलवे अफसरों के मुताबिक हर साल त्योहारों के अवसर पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इस वर्ष इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की गई है ।इसमें गोंदिया से संतरागाछी दुर्गा पूजा स्पेशल दो फेरे के लिए चला रहा है, गोंदिया से 4, 9 अक्टूबर दो फेरे, संतरागाछी – गोंदिया, दुर्गा पूजा स्पेशल, दो फेरे, संतरागाछी से 5 और 10 अक्टूबर दो फेरे, गोंदिया-छपरा छठ पूजा स्पेशल गोंदिया से 3 और 4 नवंबर दो फेरे, छपरा – गोंदिया छठ पूजा स्पेशल 4 और 5 नवंबर दो फेरे, गोंदिया- पटना छठ पूजा स्पेशल 3 और 4 नवंबर को दो फेरे और पटना- गोंदिया छठ पूजा स्पेशल 4 और 5 नवंबर को दो फेरे के लिए चलेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ पुलिस ने प्लांट कर्मियों और आम नागरिकों को किया साइबर अपराधों से सतर्क – भारत संपर्क न्यूज़ …| साहब सुरक्षा दे दो… जब ASP के सामने दंडवत हो गए BJP विधायक प्रदीप पटेल- V… – भारत संपर्क| *महाकुल यादव समाज सेवा समिति छत्तीसगढ़ का चुनाव संपन्न, गणेश यादव बने…- भारत संपर्क| राजस्व मंत्री वर्मा ने तिल्दा-नेवरा नगर पालिका में 44.25 लाख रुपए के निर्माण कार्याे का किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| सलमान, शाहरुख से लेकर रणबीर तक की ये 9 फिल्में थिएटर में मचाएंगी तहलका, आदित्य… – भारत संपर्क