छठ पूजा में गृहग्राम जाने की टेंशन हुई दूर, रेलवे चलाएगी…- भारत संपर्क

0

छठ पूजा में गृहग्राम जाने की टेंशन हुई दूर, रेलवे चलाएगी पूजा स्पेशल ट्रेन

कोरबा। दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान बाहर जाने वाले यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल रहा है। उत्तर-भारत, बिहार, दिल्ली और हावड़ा जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल सके इसलिए रेलवे साल देशभर में कुल 6556 स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसमें रायपुर से करीब आधा दर्जन ट्रेनें चल रही है। इससे करीब 20 हजार यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगा।रेलवे इन ट्रेनों का परिचालन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच करेगा। रेलवे अफसरों के मुताबिक हर साल त्योहारों के अवसर पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इस वर्ष इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की गई है ।इसमें गोंदिया से संतरागाछी दुर्गा पूजा स्पेशल दो फेरे के लिए चला रहा है, गोंदिया से 4, 9 अक्टूबर दो फेरे, संतरागाछी – गोंदिया, दुर्गा पूजा स्पेशल, दो फेरे, संतरागाछी से 5 और 10 अक्टूबर दो फेरे, गोंदिया-छपरा छठ पूजा स्पेशल गोंदिया से 3 और 4 नवंबर दो फेरे, छपरा – गोंदिया छठ पूजा स्पेशल 4 और 5 नवंबर दो फेरे, गोंदिया- पटना छठ पूजा स्पेशल 3 और 4 नवंबर को दो फेरे और पटना- गोंदिया छठ पूजा स्पेशल 4 और 5 नवंबर को दो फेरे के लिए चलेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब OTT पर आई राजकुमार राव की गैंग्सटर फिल्म Maalik, बॉक्स ऑफिस पर बुरा रहा था… – भारत संपर्क| रनिंग रूम में हादसा टला, गिरते पंखे से मच्छरदानी ने बचाई…- भारत संपर्क| ’15 लाख दे नहीं तो रेप केस में फंसा दूंगी…’, दो महीने से घर के बाहर कर रह… – भारत संपर्क| पटना: JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड, फंदे से लटका मिला शव,…| झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए… भारत को लेकर अचानक कैसे बदले ट्रंप के सुर? – भारत संपर्क