iPhone 16 Pro का कैमरा कंट्रोल बटन छोड़िए, बेहतर फोटो और वीडियो के लिए ट्राई… – भारत संपर्क

0
iPhone 16 Pro का कैमरा कंट्रोल बटन छोड़िए, बेहतर फोटो और वीडियो के लिए ट्राई… – भारत संपर्क
iPhone 16 Pro का कैमरा कंट्रोल बटन छोड़िए, बेहतर फोटो और वीडियो के लिए ट्राई करें ये 3 फीचर्स

iPhone 16 Pro का कैमरा कंट्रोल बटन.Image Credit source: Apple

Apple iPhone 16 Pro Camera Features: सितंबर 2024 में एपल ने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया है. इस बार एपल ने नई आईफोन सीरीज में एपल इंटेलिजेंस और कैमरा कंट्रोल बटन जैसे फीचर्स दिए हैं. इन फीचर्स ने दुनिया भर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. कैमरा कंट्रोल बटन की बात करें तो यह आपकी फोटोग्राफी को आसान बनाता है. इस बटन के जरिए आप तुरंत कैमरा चालू कर सकते हैं. लेकिन इसके अलावा भी कुछ फीचर्स हैं, जो फोटो खींचने और वीडियो शूट करने में सुधार लाते हैं.

एपल आईफोन अपने कैमरा फीचर्स के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. अगर बात लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज को हो तो फिर उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं. आईफोन 16 प्रो में आपको कैमरा कंट्रोल बटन मिलेगा. इसके अलावा तीन फीचर् ऐसे हैं, जो फोटोग्राफी में अहम रोल निभाएंगे. अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो इन तीन फीचर्स को ट्राई कर सकते हैं.

iPhone 16 Pro: फोटोग्राफिक स्टाइल

इस साल एपल ने आपको यह तय करने की आजादी दी है कि जो फोटो आप खींचेंगे वो कैसे दिखेंगे. फोटोग्राफिक स्टाइल फीचर में कंपनी ने अपडेट दिया है. इस फीचर के जरिए आप जो भी कैप्चर कर रहे हैं, उसके टोन और कलर सेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

आप एंबर, रोज गोल्ड, क्वाइट और एथरियल ऑप्शन में से चुन सकते हैं. इसके अलावा आप फोटो खींचने के बाद स्टाइल चुन सकते हैं, क्योंकि एपल डेटा रिकॉर्ड में रखता है.

iPhone 16 Pro: 4k 120 FPS वीडियो सपोर्ट

पहले के आईफोन में 120 FPS का वीडियो शूट करने के लिए स्लो-मोशन मोड मिलता है. इसमें आप 120 FPS वीडियो को केवल फुल एचडी में शूट कर सकते हैं. लेकिन आईफोन 16 प्रो में आप 4K क्वालिटी में 120 FPS वीडियो शूट करने की सुविधा मिलती है. ProRes Log एनकोडिंग से आप ऐसा कर सकते हैं. ध्यान रहे कि इससे वीडियो फाइल का साइज बहुत बढ़ जाता है.

iPhone 16 Pro: शार्प अल्ट्रा-वाइड शॉट्स

आईफोन 16 प्रो मॉडल्स में एपल ने नया 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया है. यह कैमरा कम रौशनी में बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है. इसके अलावा मैक्रो फोटोग्राफी करने में भी यह कैमरा साथ देगा. फोटो और वीडियो के लिए एपल एक ही लेंस का इस्तेमाल करता है. अब आप Apple ProRAW फोटो को 48MP में खींच सकते हैं. इससे फोटो में और भी ज्यादा डिटेलिंग मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साईबर सुरक्षा व जल संरक्षण के उपायों को लेकर जागरूकता व उसे अमल में लाना बेहद जरूरी-… – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री साय ने रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया – भारत संपर्क न्यूज़ …| विकास कार्यों को निरंतर दे रहे गति- वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘पूरी सरकार ही दंडवत है’… ASP के सामने झुके विधायक तो बोल पड़े BJP के पूर… – भारत संपर्क| उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रसिद्ध उद्योगपति  रतन टाटा के…- भारत संपर्क