सोनी ने अनाउंस किया WF-C510 ट्रू वायरलेस ईयरबड पर ऑफर, पहले नहीं मिली ऐसी छूट – भारत संपर्क

0
सोनी ने अनाउंस किया WF-C510 ट्रू वायरलेस ईयरबड पर ऑफर, पहले नहीं मिली ऐसी छूट – भारत संपर्क

सोनी ने हाल ही में WF-C510 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए थे. इन ईयरबड्स को सोनी ने 8,990 रुपए की प्राइस पर पेश किया था, लेकिन अब सोनी की ओर से इन ईयरबड्स पर बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा है, जिसमें आपको कैशबैक का फायदा भी मिलेगा.

सोनी WF-C510 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में 22 घंटे तक लगातार यूज करने वाली बैटरी मिलती है और सोनी के इन ईयरबड्स को आप चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं. अगर WF-C510 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जल्दी करें. क्योंकि सोनी का ये ऑफर सीमित समय के लिए है.

सोनी WF-C510 ईयरबड्स का डिजाइन

सोनी के इस ईयरबड्स को भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. सोनी के ये ईयरबड्स एर्गोनोमिक सरफेस के साथ आते हैं, जिससे WF-C510 ईयरबड्स को जिम और ट्रेनिंग के दौरान यूज करने में दिक्कत नहीं होती.

ये भी पढ़ें

इसके अलावा सोनी WF-C510 ईयरबड्स काफी लाइट वेट हैं. इन ईयरबड्स का राउंड डिजाइन में मैट फिनिश के साथ पेश किया गया है. साथ ही ईयरबड्स का सरफेस फ्लैट और वाइडर है, जिससे इन्हें कंट्रोल करना काफी आसान होता है.

सोनी ने कनेक्टिविटी के लिए दिया ये फीचर

सोनी ने WF-C510 ईयरबड्स में मल्टी पॉइंट कनेक्टिविटी फीचर दिया है, जिसमें यूजर्स सोनी के इस ईयरबड्स को दो ब्लूटूथ के साथ पेयर कर सकते हैं. इसके अलावा WF-C510 ईयरबड्स में पानी और डस्ट से सेफ्टी के लिए IPX4i रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है. मल्टी पॉइंट कनेक्टिविटी फीचर की बदौलत सोनी WF-C510 ईयरबड्स को आप किसी भी डिवाइस के साथ तुरंत पेयर कर सकते हैं.

सोनी WF-C510 ईयरबड्स की प्राइस

सोनी के इस अनाउंसमेंट के अनुसार सोनी WF-C510 ईयरबड्स को फिलहाल 1000 रुपए के कैशबैक के साथ केवल 3,990 रुपए में देशभर के सोनी स्टोर या कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं. सोनी के WF-C510 ईयरबड्स ब्लू, येलो, वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TATA Education Institute: टाटा ग्रुप के कितने स्कूल-काॅलेज, कहां किसकी होती है…| फेसबुक पर हुई दोस्ती, शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर मिली बड़ी सौगात, नगर पंचायत कुनकुरी के…- भारत संपर्क| Bhopal News: नाबालिग ने जन्मी बच्ची, बोरी में भर नर्स ने फेंका; सिसक-सिसक क… – भारत संपर्क| PAK vs ENG: टेस्ट क्रिकेट के 147 साल में जो नहीं हुआ, मुल्तान में पाकिस्तान… – भारत संपर्क