करवा चौथ व्रत में त्वचा का निखार नहीं होगा कम, बड़े काम के हैं ये 4 टिप्स

0
करवा चौथ व्रत में त्वचा का निखार नहीं होगा कम, बड़े काम के हैं ये 4 टिप्स
करवा चौथ व्रत में त्वचा का निखार नहीं होगा कम, बड़े काम के हैं ये 4 टिप्स

करवा चौथImage Credit source: triloks/E+/Getty Images

Skin Care Tips: करवा चौथ का त्योहार पूरे भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. सुहागिन महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. लेकिन पूरा दिन उपवास रखने से त्वचा ड्राई और डिहाइड्रेट हो सकती है. ऐसे में डलनेस आपकी चेहरे से सारा निखार छीन सकती है. ऐसे में करवा चौथ के व्रत पर अपनी स्किन का भी ध्यान रखें.

डस्की इंडिया की फाउंडर आशा तंवर कहती हैं कि त्योहारों के दौरान स्किन केयर रुटीन फॉलो करने से चेहरे में ग्लो बना रहता है. करवा चौथ में तो हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती हैं. ऐसे में लंबे समय तक उपवास रखने से स्किन पर असर दिखना शुरू हो जाता है. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि व्रत के दौरान अपनी त्वचा का ध्यान कैसे रखें.

व्रत से पहले हाइड्रेट रहें

हमारी बॉडी की तरह स्किन को भी पानी की जरूरत होती है. त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए व्रत की एक रात पहले खूब पानी पिएं. आप कोकोनट वॉटर भी पी सकती हैं. इससे स्किन ज्यादा देर तक हाइड्रेट रहती है. एक्सपर्ट कहती हैं कि आप तुलसी या कैमोमाइल टी भी हाइड्रेशन के लिए पी सकती हैं.

नैचुरल फेस मिस्ट

आशा तंवर कहती हैं कि व्रत के दौरान आप फेस मिस्ट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. नैचुरल रोज़ वॉटर इस्तेमाल करने से स्किन फ्रेश और हाइड्रेट रहती है. गुलाब जल अपने कूलिंग और मॉइश्चराइजिंग प्रोपर्टी के लिए जाना जाता है. ये चेहरे से ड्राईनेस कम करेगा

एलोवेरा जेल

सुबह अपने फेस को क्लींज़ करने के बाद एलोवेरा जेल से इसे मॉइश्चराइज करें. इससे स्किन पर नमी बनी रहेगी. अगर आप पूरा दिन उपवास रख रही हैं तो एलोवेरा जेल चेहरे की डलनेस कम नहीं होने देगा. इससे चेहरे पर ताजगी बनी रहेगी.

नेचुरल फेस ऑयल

एलोवेरा जेल को आप नारियल तेल या बादाल के तेल के साथ भी स्किन पर अइप्लाई कर सकते हैं. इनमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और फैटी एसिड्स चेहरे की स्किन को ड्राई नहीं होने देते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dog Singing Video: गाते हुए कुत्ते के वीडियो ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा, पब्लिक बोली-…| इंदौर: एक कैफे में कई केबिन, अंदर चल रहा था डर्टी गेम… पर्दा हटते ही घबरा… – भारत संपर्क| ‘जिम्बू…’ शाहीन अफरीदी ने बिगाड़ा बाबर आजम का नाम, Live मैच में की बेइज्ज… – भारत संपर्क| Amazon और Flipkart Sale में Smart TV पर तगड़ा डिस्काउंट, 12,999 रुपये में मिल… – भारत संपर्क| *पट्टे का लालचः जमीन पर कब्जा करने ग्रामीण ने मनमानी काटे 25 से 30 साल…- भारत संपर्क