‘जिम्बू…’ शाहीन अफरीदी ने बिगाड़ा बाबर आजम का नाम, Live मैच में की बेइज्ज… – भारत संपर्क

0
‘जिम्बू…’ शाहीन अफरीदी ने बिगाड़ा बाबर आजम का नाम, Live मैच में की बेइज्ज… – भारत संपर्क

शाहीन अफरीदी ने की बाबर आजम की बेइज्जती. (Photo: PTI/X)
फैंस का मानना है कि बाबर आजम अक्सर जिम्बाब्वे या नेपाल जैसी छोटी टीमों के खिलाफ ही रन बनाते हैं. बड़ी टीम के खिलाफ या किसी अहम मैच में उनका बल्ला नहीं चलता है. इसलिए फैंस उन्हें फैंस ट्रोल करते हैं और ‘जिम्बाबर’, ‘जिमपाल’ और ‘जिम्बू’ जैसे नामों से बुलाकर उन्हें चिढ़ाते हैं. लेकिन यही चीज अब मुल्तान टेस्ट के दौरान उनके साथी खिलाड़ी शाहीन अफरीदी करते हुए दिखे हैं. मुल्तान टेस्ट से सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
शाहीन ने बाबर को क्या कहा?
बाबर आजम के खराब प्रदर्शन को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर पाकिस्तानी फैंस तक सब उनकी आलोचना कर रहे हैं. इस बीच पाकिस्तानी फैंस ने दावा किया है कि उनके साथी खिलाड़ी शाहीन अफरीदी ने मुल्तान टेस्ट के दौरान उनका नाम बिगाड़कर बुलाया. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें शाहीन ने कई बार ‘जिम्बू’ शब्द का इस्तेमाल किया. हालांकि, इसमें उनकी आवाज नहीं आ रही है, इसलिए ये साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने ऐसा कहा है. फैंस बोलने के अंदाज से अनुमान लगा रहे हैं कि उन्होंने बाबर को ‘जिम्बू’ बुलाकर बेइज्जती करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें

Shaheen Afridi to Babar Azam ” zimbu zimbu zimbu zimbu zimbu ” 😂😂 #shaheenafridi || #BabarAzam𓃵 || #PAKvENG || #PAKvsENG || #PakistanCricket $ZAAR pic.twitter.com/20bR0iGIff
— I’m_Jawed (@ImJawed14) October 10, 2024

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार शाहीन अफरीदी और बाबर आजम के बीच लंबे समय से दरार है. कप्तानी को लेकर दोनों के बीच मतभेद शुरू हुए थे. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद बाबर को कप्तानी से हटाकर शाहीन को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. लेकिन 1 सीरीज हारने के बाद ही उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था और वापस बाबर को कप्तानी मिल गई. इससे दोनों के बीच दरार आ गई. हालांकि, बाबर ने एक बार फिर से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
18 पारियों से फ्लॉप
बाबर आजम इन दिनों अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. खासतौर से टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बहुत बुरा रहा है. उन्होंने 654 दिन और 18 पारियों से इस फॉर्मेट में 50 से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में जारी पहले टेस्ट मैच में भी वह फ्लॉप रहे. बाबर ने एक सपाट पिच पर पहली पारी में 71 गेंद में 30 और दूसरी पारी में महज 5 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IBPS PO Recruitment 2024: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी,…| तन पर सलवार सूट, मन में बसा ‘चोर’… लड़कियों के कपड़े पहन लूटने पहुंचे एटी… – भारत संपर्क| *आकर्षक झांकियों और दीपों से सज रहा मां का दरबार, जगत जननी की अराधना में…- भारत संपर्क| कितना भी बड़ा फिल्ममेकर हो जाऊं, सरकार के सामने झुकना ही पड़ता है…राज कपूर ने… – भारत संपर्क| Dog Singing Video: गाते हुए कुत्ते के वीडियो ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा, पब्लिक बोली-…