करवा चौथ पर पत्नी के चेहरे पर आएगी मुस्कान, जब आप देंगे उन्हें ये गिफ्ट

0
करवा चौथ पर पत्नी के चेहरे पर आएगी मुस्कान, जब आप देंगे उन्हें ये गिफ्ट
करवा चौथ पर पत्नी के चेहरे पर आएगी मुस्कान, जब आप देंगे उन्हें ये गिफ्ट

करवा चौथ पर पत्नि को दें ये गिफ्टImage Credit source: triloks/E+/Getty Images

करवा चौथ के लिए शादीशुदा महिलाएं काफी एक्साइटेड रहती हैं. इस दिन के लिए वह पूजा के सामान से लेकर कपड़ों, गहनों, मेकअप के सामान तक की खरीदारी काफी पहले से करना शुरू कर देती हैं. करवा चौथ के दिन वह पूरे दिन बिना पानी के पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं और रात को तैयार होकर चंद्रमा को अर्घ देने के बाद पति के हाथों से व्रत खोलती हैं. ऐसे में इस मौके पर पत्नी के लिए एक गिफ्ट तो बनता ही है. इस करवा चौथ अगर आप अपनी वाइफ के चेहरे पर मुस्कान बिखेरना चाहते हैं तो उन्हें कुछ चीजें गिफ्ट में देकर सरप्राइज कर सकते हैं.

20 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. पत्नी अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ व्रत करती है और लाइफ पार्टनर का मतलब ही होता है कि हर स्थिति में साथ देना. भले ही आप वाइफ के साथ व्रत नहीं कर सकते हैं, लेकिन उनके चेहरे पर मुस्कुराहट तो ला ही सकते हैं तो चलिए देख लेते हैं करवा चौथ के लिए कुछ गिफ्ट आइडिया.

ये कॉम्बो रहेगा बेस्ट

करवा चौथ के मौके पर आप अपनी वाइफ को लाल गुलाब, कुछ चॉकलेट्स, हार्ट शेप की तकिया, और टेडी वियर. इन सभी चीजों का कॉम्बो सेट बनवाकर दे सकते हैं. ये गिफ्ट देखते ही उनके चेहरे पर मुस्कुराहट जरूर आ जाएगी.

ट्रेंडी ज्वेलरी करें गिफ्ट

कहा जाता है कि महिलाओं को गहनों से काफी प्यार होता है. ऐसे में आप अपनी वाइफ को ट्रेंडी ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें आप हार्ट शेप के दो पेंडेंट ले सकते हैं एक अपने लिए और दूसरा वाइफ के लिए. अलग-अलग डिजाइन के झुमके का सेट गिफ्ट कर सकते हैं. अगर आपकी पत्नी आर्टिफिशियल ज्वेलरी नहीं पहनती है तो आप उनके लिए चांदी की पायल दे सकते हैं और अपने हाथों से पहना सकते हैं. ये उनके लिए एक बेहतरीन गिफ्ट होगा.

वाइफ की फेवरेट चीज दें गिफ्ट

हस्बैंड होने के नाते अपनी पत्नी की पसंद और नापसंद तो आप बखूबी जानते होंगे. ऐसे में आप उनकी पसंद के हिसाब से कोई चीज गिफ्ट कर सकते हैं जैसे अगर पत्नी को किताबें पढ़ना पसंद है तो उन्हें मशहूर लेखकों की लिखी गई लव स्टोरी बुक्स दे सकते हैं जो आपके रिश्ते को भी मजबूत बनाने का काम करेंगी.

स्किन केयर प्रोडक्ट

आपकी वाइफ करवा चौथ पर मेकअप किट तो खरीद ही चुकी होंगी, ऐसे में आप उन्हें एक ऐसी किट गिफ्ट कर सकते हैं. जिसमें एक बढ़िया मॉइस्चराइजर, फेस वॉश, परफ्यूम, एशेंसियल ऑयल, नाइट स्किन केयर प्रोडक्ट जैसे क्लींजर, टोनर, नाइट क्रीम जैसी चीजें हो. इसके अलावा आप बॉडी मसाज रोलर भी साथ में पैक करवा सकते हैं. इस तरह से करवा चौथ पर आप अपनी वाइफ को पैंपर कर सकते हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nobel Peace Prize 2024: नोबेल शांति पुरस्कार का ऐलान, जापान के इस संगठन को मिला| पाकिस्तान ने 20 ओवर में जितने चौके लगाए, ऑस्ट्रेलिया ने 6 गेंदों में की उसक… – भारत संपर्क| पत्नी सफीना पार्षद, फिरोज खान हनुमान भक्त, कराई भगावत कथा… भक्ति में लीन … – भारत संपर्क| *विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,…- भारत संपर्क| Bigg Boss 18 Written Update : भूख हड़ताल से लेकर पुलिस की धमकी तक, सलमान खान के… – भारत संपर्क