दीपका के नए खान प्रबंधक होंगे पीके सिंह- भारत संपर्क
दीपका के नए खान प्रबंधक होंगे पीके सिंह
कोरबा। एसईसीएल बिलासपुर प्रबंधन स्तर पर बड़े बदलाव किए गए हैं। दीपका के वर्तमान खान प्रबंधक का ट्रांसफर कर दिया है और उनकी जगह अब पीके सिंह को दीपका एरिया का नया मैनेजर नियुक्त किया है। पीके सिंह पहले एरिया सेफ्टी ऑफिसर के रूप में सेवाएं दे रहे थे और अब उन्हें दीपका के नए खान प्रबंधक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही कुसमुंडा परियोजना में भी प्रबंधन में बदलाव किया गया है। शाहबाज अहमद जो अब तक प्रोजेक्ट सेफ्टी ऑफिसर थे, उन्हें कुसमुंडा का नया प्रबंधक नियुक्त किया है। ये दोनों बदलाव दक्षिण पूर्वी कोल फील्ड्स लिमिटेड के द्वारा खनन सुरक्षा और प्रबंधन को और मजबूत करने के उद्देश्य से किए गए हैं। एसईसीएल स्तर पर हुए नए बदलाव से माइंस एरिया में प्रबंधन की कार्यक्षमता और सुरक्षा के स्तर में वृद्धि होगी।