प्रभारी एसपी दुर्गोत्सव में पहुंचे, गरबा-डांडिया के विनर को…- भारत संपर्क

0

प्रभारी एसपी दुर्गोत्सव में पहुंचे, गरबा-डांडिया के विनर को किया पुरस्कृत

कोरबा जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा आईपीएस बुधवार को वार्ड क्रमांक-2 साकेत नगर स्थित तुलसीनगर में आयोजित श्री श्री नवयुवक सार्वजनिक पूजा समिति द्वारा आयोजित नव दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचकर मां दुर्गा का दर्शन कर जिले और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर आयोजित देवी स्वरूप कन्याओं और मातृशक्ति द्वारा आयोजित गरबा-डांडिया नृत्य में शामिल लोगों का उत्साहवर्धन किया। प्रभारी एसपी राजेश कुकरेजा व नगर कोतवाल एमबी पटेल का पार्षद आरती विकास अग्रवाल और पूर्व पार्षद विकास अग्रवाल सहित समिति के लोगों ने स्वागत किया। प्रभारी एसपी ने बुधवार को गरबा-डांडिया नृत्य में शामिल राधा-कृष्ण की वेशभूषा में आयोजित स्पर्धा में शामिल लोगों को पुरस्कृत किया। श्री कुकरेजा ने कहा कि 20 साल पहले कोरबा में सेवा देने के बाद अल्प समय के लिए प्रभारी एसपी के रूप में कार्य के दौरान व विशेषकर नवरात्रि के मौके पर विभिन्न पूजा-पंडालों में पहुंचकर पुराने लोगों और क्षेत्र के लोगों से मिलकर आत्मीय खुशी हो रही है। जिले में नवरात्रि त्यौहार शांति और सद्भावना के साथ मनाया जाए, यह उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इस कार्य में जिले के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष बाला सोनी, सचिव निक्की ठाकुर, राजेन्द्र जायसवाल, कुंदन गुप्ता, विरेन्द्र दास महंत, लक्की दास महंत, भुरु गुप्ता, सूरज यादव, साहिल जांगड़े सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजनीतिक द्वेष के तहत बिना जांच किए कराया गया एफआईआर: बद्री…- भारत संपर्क| सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: 2 चौके- 5 छक्के… अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा सबसे तेज अर्धशतक… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में वन्य प्राणियों का संरक्षण और संवर्धन हमारी…- भारत संपर्क| रायगढ़ में एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, बैठक में सुखा नशा… – भारत संपर्क न्यूज़ …