नाबालिग किशोरी के साथ मंदिर में कथित विवाह कर ग्वालियर का…- भारत संपर्क

0
नाबालिग किशोरी के साथ मंदिर में कथित विवाह कर ग्वालियर का…- भारत संपर्क




नाबालिग किशोरी के साथ मंदिर में कथित विवाह कर ग्वालियर का युवक रह रहा था पति-पत्नी की तरह, पुलिस ने बलात्कार के आरोप में किया गिरफ्तार – S Bharat News























ग्वालियर का युवक बिल्हा क्षेत्र के पत्थरखान में रह रहा था । इसी दौरान उसकी दोस्ती एक नाबालिग किशोरी से हुई। दोनों के बीच कथित प्रेम संबंध पनपा तो 26 जनवरी को वह नाबालिग को लेकर भाग गया। नाबालिग बेटी के इस तरह गायब हो जाने पर परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की थी। इसके बाद से पुलिस दोनों को तलाश रही थी।
पुलिस मामले के संदेही बेलगढा ग्वालियर निवासी धारा सिंह जाटव के घर पहुंच गई, जहां नाबालिग उसकी पत्नी की तरह साथ में रह रही थी। दोनों ने किसी मंदिर में विवाह कर लिया था। करीब 8 महीने तक दोनों पति-पत्नी की तरह रहे लेकिन लड़की के नाबालिग होने के कारण पुलिस ने अपहरण और बलात्कार के आरोप में धारा सिंह जाटव को गिरफ्तार कर लिया है। वही नाबालिग किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को कराया मुक्त, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार; जांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क| ‘दवा खिलाकर गर्भ में पल रहे बच्चे को मारा…’ अब महिला की मिली लाश; मथुरा म… – भारत संपर्क| बिहार: पटना में RJD नेता की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने 6 गोलियां मारीं| पाली से उत्तर प्रदेश जा रहे मवेशी तस्कर सहित 4 गिरफ्तार, 17…- भारत संपर्क