टीम इंडिया से बाहर निकाले खिलाड़ी का रणजी ट्रॉफी में जलवा, 86 गेंदों पर किय… – भारत संपर्क

0
टीम इंडिया से बाहर निकाले खिलाड़ी का रणजी ट्रॉफी में जलवा, 86 गेंदों पर किय… – भारत संपर्क

यश दयाल ने रणजी में 4 विकेट लिए (Photo: KSCA)
टीम इंडिया ने उस बुलाया, बेंच पर बिठाया, पर खिलाया नहीं. और, आखिर में बिना खिलाए ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन, टीम इंडिया से बाहर किए जाने के सेलेक्टर्स के फैसले के कुछ घंटे बाद ही उसने ऐसा काम कर दिया कि अगली सीरीज में सेलेक्टर्स अब सोचेंगे. हम बात कर रहे हैं यश दयाल की, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में बुलाया गया था. मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम से उन्हें जगह नहीं दी गई. लगता है इसी बात का गुस्सा यश दयाल ने रणजी ट्रॉफी में उतारा है, जहां उन्होंने 86 गेंदों पर वो किया है जो भारतीय सेलेक्टर्स को सोचने पर विवश करेगा.
यश दयाल के खिलाफ रन बनाना रहा पहाड़ चढ़ने जैसा!
रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की टक्कर बंगाल की टीम के साथ जारी है. इस मुकाबले में बंगाल ने पहले बल्लेबाजी की. बंगाल ने अपनी पहली पारी में 311 रन बनाए. लेकिन, यूपी के गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ उनके लिए रन बनाना पहाड़ चढ़ने के बराबर रहा.
86 गेंदों में बंगाल के 4 विकेट गिराए
बंगाल की पहली इनिंग में यश दयाल ने 15 ओवर भी नहीं डाले. उन्होंने बस 14.2 ओवर यानी 86 गेंदें फेंकी और उतने में ही उनके 4 विकेट झटक लिए. इस दौरान यश ने सिर्फ 27 रन अपने खिलाफ बंगाल के बल्लेबाजों के बनाने दिए.
ये भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश के लिए गेंद से यश दयाल के अलावा विपरज निगम ने भी कमाल किया. उन्होंने भी 20 ओवर में 81 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. विपरज के विकेटों में जहां टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी ज्यादा शामिल रहे. वहीं यश दयाल ने नीचे वालों का अपना निवाला बनाया.
बांग्लादेश के खिलाफ इन, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम से आउट
यश दयाल भारत की उस टेस्ट टीम का हिस्सा थे, जो अभी हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही थी. लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान करते हुए भारतीय सेलेक्टर्स ने यश को बाहर कर दिया. इसी के साथ भारत के लिए टेस्ट डेब्यू का यश का इंतजार भी बढ़ गया. उम्मीद यही है कि अब जो उन्होंने गेंद से छाप छोड़ी है, वो अगली सीरीज के लिए टीम चुनते वक्त सेलेक्टर्स को सोचने पर मजबूर करे और वो उन्हें फिर से टीम में लेने के बारे में सोचें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking jashpur:- नशेड़ी पति का उत्पात,आवेश में आकर पत्नी और सास को उतारा…- भारत संपर्क| वांटेड अपराधी पर पुलिस ने रखा 25 Paise का इनाम, पब्लिक बोली- ‘अब खुद ही सरेंडर कर…| बेलतरा विधायक ने निगम वार्ड का दौरा कर जाना लोगों का हाल,…- भारत संपर्क| आदिवासी अँचलों में 77,292 घरों में बिजली पहुंचाने का कार्य प्रगति पर – भारत संपर्क न्यूज़ …| महिला दारोगा को जड़े थप्पड़ पे थप्पड़, गाल पकड़कर खड़ी हो गईं मैडम- Video – भारत संपर्क