डॉ. राम मनोहर लोहिया के अधूरे कार्य करेंगे पूरा… पुण्यतिथि पर CM नीतीश…

0
डॉ. राम मनोहर लोहिया के अधूरे कार्य करेंगे पूरा… पुण्यतिथि पर CM नीतीश…
डॉ. राम मनोहर लोहिया के अधूरे कार्य करेंगे पूरा... पुण्यतिथि पर CM नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

पुण्यतिथि पर डॉ. लोहिया का स्मरण

महान समाजवादी नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया. प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने आरती-पूजन, बिहार गीत एवं भजन कीर्तन का गायन किया. समाजवादी नेता डॉ. लोहिया का जन्म 23 मार्च 1910 को हुआ था और उनका निधन 12 अक्टूबर 1967 को हुआ था.

कंकड़बाग के लोहिया नगर स्थित लोहिया उद्यान में आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ. राम मनोहर लोहिया को नमन कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया. उन्होंने इस दौरान उनके योगदान की चर्चा की और उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने की बात कही. इस अवसर पर केन्द्रीय पंचायती राज, मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव भी उपस्थित थे.

डॉ. लोहिया की पुण्यतिथि पर उपस्थित थे अनेक दिग्गज

इन मंत्रीगण के अलावा प्रदेश के जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सूचना एवं जन-संपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी, विधान पार्षद ललन सर्राफ, पूर्व मंत्री श्याम रजक, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमण्डल के आयुक्त मयंक वरवड़े, पटना के जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह, पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविन्द कुमार सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी डॉ. राम मनोहर लोहिया की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मोबाइल से सोशल मीडिया तक… बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए…| लखनऊ: ‘मनी लॉन्ड्रिंग में है आपका नाम…’ सुनकर खिसक गई रिटायर्ड IAS के पैर… – भारत संपर्क| Purnia: पैरों की उंगलियों को हथौड़े से कूचा…दर्द से चीखती रही, फिर बहन को…| Youtube पर 6.32 मिनट का वीडियो डाला, फिर पापा के सामने अपना गला काटा… रुला देगी…| बाबर और पाकिस्तानी कप्तान के साथ खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया में न… – भारत संपर्क