Baba Siddique Murder: सलमान खान से संजय दत्त तक, बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर… – भारत संपर्क

0
Baba Siddique Murder: सलमान खान से संजय दत्त तक, बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर… – भारत संपर्क
Baba Siddique Murder: सलमान खान से संजय दत्त तक, बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर मिलते ही फौरन अस्पताल पहुंचे ये सितारे

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड, अस्पताल पहुंचे सितारे

नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर अपनी लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें नहीं बचा पाए. इस खबर के सामने आते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में हलचल मच गई. हर कोई बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर से हैरान-परेशान हैं. नेता बाबा सिद्दीकी के बॉलीवुड के सितारों के साथ अच्छे रिलेशन थे. खासतौर पर सलमान खान, संजय दत्त और शाहरुख खान के साथ.

जैसे ही बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर सामने आई सलमान खान से लेकर संजय दत्त तक, कई सितारे दौड़े-दौड़े लीलावती अस्पताल पहुंचे. सलमान खान का वीडियो सामने आया है, जहां उनके चेहरे पर उदासी साफ देखी जा सकती है. सिक्योरिटी के बीच सलमान अस्पताल पहुंचे. सलमान और बाबा सिद्दीकी दोनों बेहद करीबी दोस्त थे. सलमान हर साल उनकी पार्टी का हिस्सा बनते थे. सलमान ने अपना खास दोस्त खो दिया है.

ये भी पढ़ें

संजय दत्त और जहीर इकबाल पहुंचे अस्पताल

सलमान के अलावा संजय दत्त को भी लीलावती अस्पताल के बाहर देखा गया. बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर मिलते ही संजय दत्त उनके परिवार का दुख बांटने के लिए अस्पताल पहुंचे. जहीर इकबाल भी इस खबर के मिलते ही खुद को अस्पताल जाने से रोक नहीं पाए. एक्टर काफी उदास नजर आए.

नम आंखों के साथ नजर आईं शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंची. शिल्पा के कुछ वीडियो सामने आए हैं. जहां वो अस्पताल के बाहर दिखाई दे रही हैं. शिल्पा की आंखें नम नजर आ रही हैं.

शिल्पा को देखकर लग रहा है कि वो काफी रोईं भी हैं. एक्ट्रेस का चेहरा पूरी तरह से उतरा हुआ है. शिल्पा और राज भी बाबा सिद्दीकी के अच्छे दोस्त थे. इसके अलावा संजय दत्त की बहन को भी अस्पताल के बाहर देखा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी महापर्व का शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| 8000 रुपये की शर्त लगाकर ऋषभ पंत बोले- जसप्रीत बुमराह को पेल दिया, जानिए पर… – भारत संपर्क| *डीपीएस प्रायमरी बालाजी व हायर सेकेंडरी में टर्म-1 के रिजल्ट घोषित, पीटीएम…- भारत संपर्क| न्यूजीलैंड की सांसद ने नाचकर फाड़ी विधेयक की कॉपी, ऐसी गरजीं कि हिल गया पार्लियामेंट;…| टेक्नोलॉजी से होगा देश के गांवों का विकास, इंफोसिस के NR Narayana Murthy ने… – भारत संपर्क