पड़ोसी ने बुजुर्ग महिला पर किया कुल्हाड़ी से जानलेवा प्रहार,…- भारत संपर्क

0
पड़ोसी ने बुजुर्ग महिला पर किया कुल्हाड़ी से जानलेवा प्रहार,…- भारत संपर्क




पड़ोसी ने बुजुर्ग महिला पर किया कुल्हाड़ी से जानलेवा प्रहार, घटना को अंजाम देकर पति-पत्नी भागे – S Bharat News























बुजुर्ग महिला पर पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी से जान लेवा हमला कर दिया। लखराम निवासी सुखमणि केंवट के पास शुक्रवार को उनकी भाभी पुष्पा केवट का कॉल आया। उसने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले शिवकुमार साहू और उसकी पत्नी मीना साहू उसके साथ गाली गलौज कर रहे हैं और घर पर अन्य सदस्य भी नहीं है। यह सुनकर सुखमणि अपने भाई की पत्नी की मदद करने मायके पहुंच गई, जहां पड़ोसी शिवकुमार साहू और मीना साहू को सुखमणि समझने लगी। उनके पीछे-पीछे उनकी मां फूल कुंवर भी चली आई । फूल कुंवर को देखते ही शिव कुमार और उसकी पत्नी अपना आपा को बैठे और गाली गलौज करते हुए शिवकुमार ने फूल कुंवर पर कुल्हाड़ी से जान लेवा हमला कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने शिवकुमार को रोकने का भी प्रयास किया लेकिन उसके सर पर खून सवार था। इस हमले में बुजुर्ग फूल कुंवर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी, जिसे एंबुलेंस की मदद से पहले रतनपुर और फिर सिम्स में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। इधर घटना के बाद से ही शिवकुमार और उसकी पत्नी मीना फरार हो गए हैं। पुलिस मामला दर्ज कर दोनों की तलाश कर रही है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की बिलासपुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 14 को,…- भारत संपर्क| Ghar Ki Kheti: महंगे ड्रैगन फ्रूट गमले में उगाएं, ये रही स्टेप बाय स्टेप जानकारी| विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र…- भारत संपर्क| शावक को लेकर हाथियों ने बदला लोकेशन, रास्ते में कई किसानों…- भारत संपर्क| रतनपुर पुलिस ने ओडिशा से फरार पशु तस्कर को किया गिरफ्तार,…- भारत संपर्क