करवा चौथ पर बनवाने हैं सोने के कंगन तो यहां से लें डिजाइन के आइडिया

अगर आप ऐसे कंगन बनवाना चाहती हैं, जिसे सिर्फ खास मौकों पर पहनना हो तो इसके लिए आप इन रजवाड़ी स्टाइल कंगन के डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. भारी लहंगे और हैंडलूम साड़ियों के साथ इस तरह के कंगन काफी खूबसूरत और रॉयल लुक देते हैं. Photo by Tanvir Ibna Shafi/getty images