100 रन पर भी आउट होगी टीम इंडिया… न्यूजीलैंड सीरीज से पहले ये क्या बोल गए… – भारत संपर्क

0
100 रन पर भी आउट होगी टीम इंडिया… न्यूजीलैंड सीरीज से पहले ये क्या बोल गए… – भारत संपर्क

टीम की बैटिंग अप्रोच पर गंभीर का बड़ा बयान. (फोटो- pti)
भारतीय और न्यूजीलैंड के बीच तीन 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. अब वह अपने घर पर न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपने खिलाड़ियों की बैटिंग अप्रोच पर बड़ा बयान दिया.
टीम की बैटिंग अप्रोच में नहीं होगा बदलाव
गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड सीरीज से पहले ये साफ कर दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्लेबाजों पर लगाम नहीं लगाएंगे. उनका मानना है कि जितना ज्यादा जोखिम लिया जाएगा उतना ही फायदा भी होगा. बता दें, हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने टेस्ट में काफी तेजी से रन बनाए थे, जिसके चलते उन्होंने कानपुर टेस्ट मैच में बारिश के कारण दो दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जाने के बाद भी सात विकेट से जीत दर्ज की थी. गंभीर की माने तो टीम इंडिया आगे भी ऐसा ही खेल जारी रखेगी.
गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान
गंभीर ने कहा, ‘हमें अपने बल्लेबाजों पर लगाम लगाने की क्या जरूरत है. अगर वह नेचुरल क्रिकेट खेल सकते हैं, अगर वह एक दिन में 400 से 500 रन बना सकते हैं तो इसमें क्या गलत है. हम ‘जितना अधिक जोखिम उतना फायदा, जितना जोखिम उतनी असफलता की संभावना’ का रवैया जारी रखेंगे. कोई ऐसा दिन भी होगा जब हमारी टीम 100 रन पर आउट हो जाए लेकिन हमें इसे स्वीकार करना होगा. हम अपने खिलाड़ियों का जोखिम से भरी क्रिकेट खेलने के लिए समर्थन जारी रखेंगे. हम इसी तरह से आगे बढ़ना चाहते हैं और कैसी भी परिस्थिति हो नतीजा हासिल करना चाहते हैं.’
गंभीर को चाहिए कैसी टीम इंडिया?
गौतम गंभीर ने आगे कहा, ‘मैंने चेन्नई में कहा था कि हम एक ऐसी टीम चाहते हैं जो एक दिन में 400 रन बनाए और दो दिन तक बल्लेबाजी करके मैच ड्रॉ करा सके. इसे ही आगे बढ़ना कहा जाता है. इसे परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना कहा जाता है. यही टेस्ट क्रिकेट है. अगर आप हमेशा एक ही ढर्रे पर बने रहते हैं तो फिर आगे नहीं बढ़ सकते.’
उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो दो दिन तक बल्लेबाजी कर सकते हैं. निश्चित तौर पर हमारा पहला लक्ष्य मैच जीतना होगा. अगर ऐसी स्थिति आती है कि हमें मैच ड्रा करने के लिए खेलना पड़े तो यह हमारे लिए दूसरा या तीसरा विकल्प होगा.’
न्यूजीलैंड की टीम से मिलेगी कड़ी चुनौती
गंभीर ने माना कि इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम उनके सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकती है लेकिन वह अनुकूल नतीजा हासिल करने के लिए किसी तरह की कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड पूरी तरह से अलग चुनौती पेश करेगा. हम जानते हैं कि उसकी टीम बहुत अच्छी है और उसके पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. उसके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमें आहत कर सकते हैं इसलिए यह तीन टेस्ट मैच कड़ी चुनौती होंगे. सामने चाहे न्यूजीलैंड हो या ऑस्ट्रेलिया, हम अपने देश के लिए हर मैच जीतना चाहते हैं. हम अभी आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हमारा ध्यान अभी केवल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज पर टिका है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराकर खत्म किया 12 साल का इंतजार, क्रिकेट के इतिह… – भारत संपर्क| उम्र को घटाना चाहता है ये अरबपति, पहले चढ़वाया बेटे का खून, अब किया ये खतरनाक…| AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी में अप्रेंटिसशिप का मौका, 20 नवंबर तक…| MP: पाड़ों का दंगल, 4 घंटे तक टकराए सींग से सींग; रोक के बावजूद शाजापुर में… – भारत संपर्क| नंदनवन जंगल सफारी के ‘‘प्रकृति दर्शन’’ कार्यक्रम में 7000 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया भाग – भारत संपर्क न्यूज़ …