दुर्गा विसर्जन के दौरान मोहम्मद मुस्तकीम ने किया युवक पर…- भारत संपर्क

0
दुर्गा विसर्जन के दौरान मोहम्मद मुस्तकीम ने किया युवक पर…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

रविवार को बिलासपुर में झांकियो के साथ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इसी दौरान थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के रुकमणी परिसर के अंदर हटरी चौक में सिगरेट पीने से मना करने से आरंभ विवाद में बदमाशों ने चाकू बाजी कर युवक को घायल कर दिया। दुर्गा विसर्जन के दौरान भारतीय नगर के पास रहने वाला मो मुस्तकीम उर्फ नसीम खान, राज किशोर नगर निवासी सागर यादव और जगमल चौक निवासी विजय यादव रुकमणी परिसर में सिगरेट पी रहे थे, जिस पर मंगला निवासी पुरुषोत्तम पटेल ने उन्हें वहां सिगरेट पीने से मना किया। इसी बात पर तीनों ने बड़ा दादा बनता है कहते हुए गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान मोहम्मद मुस्तकीम ने अपने पास मौजूद चाकू से पुरुषोत्तम पटेल पर जानलेवा हमला किया और भीड़ का फायदा उठाते हुए मौके से भाग गए। इधर लहूलुहान घायल को लोग लेकर सिटी कोतवाली थाने पहुंचे, जिसे बाद में इलाज के लिए सिम्स भर्ती किया गया। पुरुषोत्तम पटेल तीनों बदमाशों को पहचानता था, जिसने पुलिस को उनके बारे में जानकारी दी । पुलिस ने घेराबंदी कर मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ नसीम खान, सागर यादव और विजय यादव को रानी लक्ष्मीबाई स्कूल दयालबंद के पास से पकड़ लिया। उनके कब्जे से चाकू भी बरामद कर दिया गया है।

पुलिस ने विसर्जन को देखते हुए खास तैयारी की थी लेकिन बदमाश कब बाज आने वाले है। इस दौरान भी कई बदमाश चाकू लेकर पहुंचे थे, इन्हीं में से एक नारियल कोठी दयालबंद निवासी 19 वर्षीय यश गुप्ता भी था। पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़का जवाली नाले मेन रोड के पास जब में चाकू लेकर घूम रहा है । तुरंत हमराह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी यश गुप्ता को पकड़ा और उसके पास से चाकू बरामद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रतनपुर पुलिस ने ओडिशा से फरार पशु तस्कर को किया गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| किस बंदूक से ट्रंप के खास चार्ली किर्क को मारा गया? सामने आई डिटेल – भारत संपर्क| Aryan Khan: BTS Video में सुर मिलाते दिखे आर्यन-दिलजीत, ‘Bads Of Bollywood’ का… – भारत संपर्क| गायब सीटें, नदारद स्टैंड और टूटी पिच… ये है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडिय… – भारत संपर्क| बिहार: कैसे हो प्रशासनिक सुधार? जिलों के समग्र विकास सम्मेलन में देश भर के…