MP: जेल से चला रहे थे नशे का कारोबार, 74 आरोपियों पर हुआ एक्शन; करोड़ों की … – भारत संपर्क

0
MP: जेल से चला रहे थे नशे का कारोबार, 74 आरोपियों पर हुआ एक्शन; करोड़ों की … – भारत संपर्क

उज्जैन जेल (फाइल फोटो).
मध्य प्रदेश सरकार लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. हाल ही में भोपाल में 1800 करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ी गई थी. अब सरकार कि तरफ से नए आंकड़े जारी किए गए हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव के कुर्सी संभालने के बाद से अब तक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कि है. जनवरी 2023 से आज अब तक पूरे राज्य में 6,161 मामलों में अवैध मादक पदार्थ के व्यापार में लिप्त 7,886 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है.
अपराधियों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्तियों को जब्त/फ्रीज किए जाने NDPS एक्ट 1985 अध्याय 05 धारा 68-ए के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 29 अपराधियों के विरुद्ध 115 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त/फ्रीज की गई है. इस प्रावधान के अन्तर्गत सबसे ज्यादा कार्रवाई मंदसौर एवं नीमच में की गई, जहां के 23 कुख्यात अपराधियों की संपत्ति जब्त/फ्रीज की गई है.
नशे के अवैध कारोबारियों को जेल में निरुद्ध करने की कार्रवाई
इस नशे के अवैध व्यापार को रोकने के लिए अधिनियम 1988 (PIT NDPS अधिनियम) के तहत कार्रवाई की गई है. ये उन गंभीर नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों पर लगाया जाता है, जो लगातार उस अपराध में शामिल पाए जाते हैं. इन अपराधियों को जेल में निरुद्ध किया जाना बेहद जरूरी हो जाता है. यह एक्ट लगने के बाद अपराधी को छह महीने तक जमानत नहीं मिल पाती है.
एक जनवरी 2023 से अभी तक कुल 74 अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है, जिसमें इंदौर के 43 अपराधी, मंदसौर एवं उज्जैन के 5-5 अपराधी और नीमच एवं रतलाम के 4-4 अपराधी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| पुलिस ने इस साल अब तक 130 गुमशुदा लोगों को किया बरामद- भारत संपर्क| Viral: मधमुक्खियों के साथ शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, पब्लिक बोली- यमराज के साथ…