BSEB Bihar Board Exam 2025: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 फाॅर्म भरने की लास्ट…
बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट दिसंबर में जारी की जा सकती है. Image Credit source: getty images
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है. अब आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर बिना लेट फीस के 21 अक्टूबर तक परीक्षा फाॅर्म भर सकते हैं. परीक्षा फीस जमा करने की लास्ट डेट 19 अक्टूबर है. पहले रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर थी.
बीएसईबी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रजिस्ट्रेशन फाॅर्म छात्रों की ओर से संबंधित स्कूलों के प्रमुखों द्वारा भरे जाएंगे. स्कूल प्राधिकरण को लॉग इन करने और आवेदन पत्र भरने के लिए BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
BSEB Bihar Board Exam 2025 Registration: ऐसे भरे फाॅर्म
- स्कूल प्रमुख बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
- यहां स्कूल लाॅगिन के लिंक टैब पर क्लिक करें.
- अब संबंधित स्कूल अपना लाॅगिन यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
- अब डिटेल दर्ज करें और फाॅर्म भरें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
Bihar Board Exam 2025: रजिस्ट्रेशन फीस
जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1010 रुपए है. वहीं आरक्षित श्रेणी के छात्रों को एग्जाम के लिए 895 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए छात्र अपने संबंधित स्कूलों में संपर्क कर सकते हैं.
BSEB Bihar Board Exam 2025 Time Table: कब जारी होगी डेटशीट?
बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2025 के लिए जल्द ही डेटशीट जारी कर सकता है. परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 से किया जा सकता है. पिछले साल बोर्ड ने दिसंबर में डेटशीट जारी की थी. 2024 में मैट्रिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 23 फरवरी तक दो पालियों में हुई थी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 फरवरी से आयोजित की गई थी.
ये भी पढ़े – CSIR UGC NET 2024 सब्जेक्ट वाइज रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक