तिरुपति बालाजी जा रहे हैं तो यहां इन जगहों पर जाना न भूलें, यादगार रहेगी ट्रिप

0
तिरुपति बालाजी जा रहे हैं तो यहां इन जगहों पर जाना न भूलें, यादगार रहेगी ट्रिप
तिरुपति बालाजी जा रहे हैं तो यहां इन जगहों पर जाना न भूलें, यादगार रहेगी ट्रिप

आंध्र प्रदेश में घूमने की जगहें.Image Credit source: PhotosIndia.com/photosindia/Getty Images

आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले का तिरुपति बालाजी मंदिर तो हमेशा से ही भक्तों की आस्था का केंद्र रहा है. इस मंदिर को तिरुपति बालाजी के अलावा तिरुपति मंदिर, तिरुमाला मंदिर आदि नामों से भी जाना जाता है. इस मंदिर की भव्यता और आसपास का हरियाली भरे एरिया की खूबसूरती देख किसी का भी मन यहीं बस जाने का करेगा. अगर आप तिरुपति बालाजी मंदिर जाने का प्लान कर रहे हैं तो यहां पर मौजूद कुछ और जगहों पर विजिट करना आपके लिए शानदार एक्सपीरियंस रहेगा. इन जगहों पर घूमने का बाद आपकी ट्रिप अध्यात्म और एडवेंचर का कॉम्बिनेशन बन जाएगी.

तिरुपति मंदिर में बसी लोगों की भक्ति भावना और यहां का पॉजिटिव वातावरण दोनों ही बातें इस मंदिर को खास बनाती हैं. वहीं इसका इतिहास भी काफी पुराना है. आंध्रप्रदेश के तिरुपति जिले में बना ये मंदिर घूमने की इच्छा ज्यादातर भक्तों की होती है. आप भी अगर उनमें से एक हैं तो जान लें कि आप आंध्र प्रदेश की ट्रिप पर आप तिरुपति बालाजी मंदिर के अलावा किन-किन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

श्री वेंकटेश्वर राष्ट्रीय उद्यान

आंध्र प्रदेश जा रहे हैं तो तिरुपति बालाजी मंदिर के अलावा आप यहां पर खूबसूरत प्राकृतिक जगहों में सुकून भरा वक्त भी बिता सकते हैं. यहां आएं तो वैंकटेश्वर राष्ट्रीय उद्यान जाएं. इस जगह को विजिट करना आपके लिए यादगार रहेगा, क्योंकि यहां चारो ओर हरियाली और शांति के अलावा आप पक्षियों की खूबसूरत प्रजातियां देख सकते हैं तो वहीं यह जगह चित्तिदार हिरणों, भालू, हाथियों, तेंदुओं जैसे जानवरों का दीदार करने के लिए भी बेस्ट है.

हिरण पार्क के दृश्य दिल कर देंगे खुश

तिरुपित आने वाला पर्यटकों के बीच हिरण पार्क भी काफी लोकप्रिय जगह है. यहां पर आप खूबसूरत हिरणों का दीदार करने के साथ ही मोर और अन्य पशु-पक्षियों को भी देख सकते हैं साथ ही खाना भी खिाल सकते हैं.

प्रकृति से है प्यार तो जाएं आकाशगंगा तीर्थम

तिरुपति से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर पड़ने वाला आकाशगंगा तीर्थम प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहतरीन जगह है. यहां का शांति भरा वातावरण भागदौड़ से दूर आपको सुकून देने का काम करता है. यहां पर आप आकाशगंगा नदी में स्नान भी कर सकते हैं.

इन मंदिरों में भी करें विजिट

आंध्र के तिरुपति बालाजी मंदिर के अलावा आप यहां पर गोविंदराजन मंदिर, कपिला तीर्थम, वेंकटेश्वर मंदिर, श्री पद्मावती अम्मावरी मंदिर, श्री वराह स्वामी मंदिर आदि जगहों पर भी घूम सकते हैं और पवित्र झील स्वामी पुष्करिणी में डुबकी भी लगाएं. इस तरह से आप चाहे प्रकृति प्रेमी हो या फिर आध्यात्मिक ट्रिप प्लान कर रहे हो. आंध्रप्रदेश आना आपके लिए बढ़िया एक्सपीरियंस रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत आउटरीच अभियान के तहत बिहार के प्रदेश और…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क