टीम इंडिया के बारे में बात करने पर बैन, पाकिस्तानी टीम ने लिया हैरान करने व… – भारत संपर्क

0
टीम इंडिया के बारे में बात करने पर बैन, पाकिस्तानी टीम ने लिया हैरान करने व… – भारत संपर्क

टीम इंडिया की बात करने पर बैन (PC-AFP)
18 अक्टूबर से मस्कट में शुरू हो रहे इमर्जिंग एशिया कप से पहले पाकिस्तान-ए टीम ने हैरान करने वाला फैसला लिया है. पाकिस्तान ए ने टीम इंडिया के बारे में बात करने पर ही बैन लगा दिया है. मतलब पूरे टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान ए टीम का कोई खिलाड़ी इंडिया-ए के बारे में कोई बात नहीं करेगी. इस बात का खुलासा खुद पाकिस्तान-ए के कप्तान मोहम्मद हारिस ने किया. मोहम्मद हारिस ने इसकी बेहद ही चौंकाने वाली वजह बताई. मोहम्मद हारिस ने कहा कि टीम इंडिया की बात कर पाकिस्तानी टीम पर दबाव बढ़ता है.
मोहम्मद हारिस ने ये क्या कहा?
मोहम्मद हारिस ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘पाकिस्तान ए की टीम को टीम इंडिया के बारे में बातचीत की इजाजत नहीं है. इमर्जिंग एशिया कप के दौरान उनके बारे में कोई बातचीत नहीं होगी. जब मैं 2023 वर्ल्ड कप में खेला तो हर कोई टीम इंडिया के बारे में ही बात कर रहा था और इससे काफी ज्यादा दबाव बना.’
इमर्जिंग एशिया कप
इमर्जिंग एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. ग्रुप ए में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हॉन्गकॉन्ग और श्रीलंका की ए टीमें हैं. वहीं दूसरी ओर बी ग्रुप में इंडिया ओमान, पाकिस्तान और यूएई की ए टीमें हैं. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 19 अक्टूबर को होना है. इस दिन भारत और पाकिस्तान ए के बीच टक्कर होगी. वहीं 27 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.
टीम इंडिया ने चुने हैं मजबूत खिलाड़ी
भारतीय टीम ने इमर्जिंग एशिया कप के लिए मजबूत टीम चुनी है जिसके कप्तान तिलक वर्मा हैं. उनके अलावा वैभव अरोड़ा, आयुष बढोनी, राहुल चाहर, अंशुल कंबोज, साई किशोर, आकिब खान, अनुज रावत भी इस टीम में हैं. रसिख स लाम, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह, अभिषेक शर्मा, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, नेहाल वढेरा भी इस टीम में शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BPSC 70th CCE Prelims 2024: नहीं बदली है बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा की…| राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण 4 दिसंबर को – भारत संपर्क न्यूज़ …| कभी ‘शौकीन’ ‘ शर्माजी नमकीन’ कभी ‘विजय 69’, जब फिल्मी पर्दे पर बूढ़े किरदारों ने… – भारत संपर्क| MP: खेत में छिपकर बैठा था खूंखार जानवर, तभी पहुंचा किसान और कर दी चीर फाड़ – भारत संपर्क| विराट कोहली से दोगुने महंगे घर में रहता है ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी, इतना … – भारत संपर्क