‘तेरे ऊपर भूत-चुडैल’… महिला को जंजीर से बांधा, फिर गर्म तेल में जबरदस्ती … – भारत संपर्क

0
‘तेरे ऊपर भूत-चुडैल’… महिला को जंजीर से बांधा, फिर गर्म तेल में जबरदस्ती … – भारत संपर्क

अस्पताल में चल रहा पीड़ित महिला का इलाज
मध्य प्रदेश के राजगढ़ के नरसिंहगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. नरसिंहगढ़ में अंधविश्वास के चलते एक महिला का हाथ गर्म तेल डलवा दिया. जिससे महिला का हाथ बुरी तरह से झुलस गया. पीड़ित महिला के ससुर ने अंधविश्वास के चलते अपनी सत्यता प्रमाणित कराने के लिए ऐसा किया. महिला पर दबाव बनाकर उसके दोनों हाथ कड़ाई में खौलते तेल में डलवा दिए. गर्म तेल हाथ डालने के बाद महिला के हाथ झुलस गए जिसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया. पीड़ित महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में अंधविश्वास के चलते एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक महिला के ससुर, जिसे पंडा जी के नाम से लोग बुलाते हैं. महिला के ससुर का दावा था कि उसके ऊपर देवी-देवता आते हैं. जिसके बाद महिला के ससुर ने इस बात को सही साबित करने के लिए हैरान करने वाली घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने अपने तीन भाईयों के साथ मिलकर महिला को जंजीर से बांधा और मंदिर के सामने खड़ा कर दिया. उसके बाद कड़ाई में खौलते तेल में महिला का पर दवाब बनाकर उसके हाथ डलवा दिए.
गर्म तेल में डलवाए हाथ
जानकारी के मुताबिक, महिला के पति की मौत तीन साल पहले करंट लगने से हो गई थी. जिसके बाद वो अपने तीन बच्चों के साथ नरसिंहगढ़ में ही अलग रहने लगी थी. महिला के ससुर ने कहा कि तुझे भूत-चुडैल लगे हैं, जिसका मैं इलाज कर देता हूं. जिसके बाद महिला को जंजीर से बांधा और जबरदस्ती के हाथ गर्म तेल में डलवा दिए. इसके बाद पड़ोस के रहने वाले लोगों ने इसकी जानकारी महिला के मायके वालों को दी.
4 आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित महिला की मौसी की लड़की को इस मामले की जानकारी मिली तो उसने महिला के मायके वालों को सूचना दी और इसके बाद नरसिंहगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने महिला के आरोपी ससुर सहित चार लोगों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
(रिपोर्ट- अलोक शर्मा/ राजगढ़)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अश्विन के IPL छोड़ने से खुश हो गईं पत्नी प्रीति, लिखी ये खास बात – भारत संपर्क| प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बना रहा है चीन, ऐसे काम करता है पूरा सिस्टम – भारत संपर्क| सांड ने महिला पर किया अटैक, ले लेता जान अगर बीच में न आता ये इंसान; दर्दनाक है VIDEO| BAAP: सनी देओल की ‘बाप’ में इस FLOP एक्ट्रेस की एंट्री, बढ़ा न दे संजय दत्त की… – भारत संपर्क| डिंपल यादव ने खुद कटवाया इकरा हसन का बर्थडे केक, अखिलेश ने अपने हाथों से दि… – भारत संपर्क