हादसों के बाद भी नहीं ले रहे सबक, मालवाहकों में ढोए जा रहे…- भारत संपर्क

0

हादसों के बाद भी नहीं ले रहे सबक, मालवाहकों में ढोए जा रहे यात्री

कोरबा। मालवाहकों में सवारी ढोना खतरे से खाली नहीं है। कई हादसे भी हो चुके हैं, जिसमें सवार लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर मालवाहकों में यात्रा कर रहे हैं। दूसरी ओर लापरवाह चालक भी सबक नहीं ले रहे हैं। जिले में मालवाहक वाहन की परमिट लेकर बतौर सवारी वाहन उपयोग कर रहे वाहनों पर परिवहन विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसकी वजह से माल वाहक वाहनों में मवेशियों की तरह इंसानों को ढोया जा रहा है। चार पहिया मालवाहक वाहन, पिकप, छोटा हाथी, 407 आदि श्रेणी के वाहन आते हैं। इन वाहनों की खरीदी सामान ढोने के लिए तो की जा रही है, लेकिन वास्तविक उपयोग सामान ढोने के साथ ही सवारी ढोने के लिए भी किया जा रहा है। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया जा रहा है। वाहन संचालकों और परिवहन विभाग को कमाई तो हो रही है, लेकिन नियमों से अंजान ग्रामीण हृदय विदारक घटना के शिकार भी हो रहे हैं। शहर से गांव तक चलाए जा रहे सवारी वाहनों की हालत जर्जर हो गई है। फिर भी उसमें यात्रियों को ढोया जा रहा है। फिटनेस जांच के नाम पर सिर्फ कागजी कार्रवाई की जा रही है। दुर्घटना को रोकने के बजाए बढ़ावा देने में परिवहन विभाग की ओर से अहम भूमिका अदा की जा रही है। कहीं कोई बड़ी दुर्घटना होने के बाद कुछ दिन संबंधित विभाग और अधिकारी कार्यवाही करते हैं तत्पश्चात स्थिति वैसे ही हो जाती है। जैसे अभी बनी हुई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुनिया की पहली AI मंत्री, करप्शन से निपटने के लिए इस देश की सरकार ने दी जिम्मेदारी – भारत संपर्क| लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क| बिहार कला पुरस्कार के लिए 52 कलाकारों का चयन, 24 सितंबर को होंगे सम्मानित| Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क