कपल को बीच सड़क पर स्टंट करना पड़ा भारी, एक गलती और सड़क पर गिरी ‘पापा की परी’


कपल शॉकिंग वीडियो Image Credit source: X
सब के सामने सही स्टंट परफॉर्म कर किसी को इंप्रेस करना बिल्कुल आसान नहीं होता है. इसके लिए काफी ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत होती है, तब कहीं जाकर कोई ऐसा स्टंट परफॉर्म कर पाता है. जिसे कोई देखकर खुश हो! इसे सीखने में लोग सालों समय और मेहनत लगती है, तब जाकर कहीं परफेक्शन के साथ स्टंट हो पाता है. हालांकि आजकल लोग फिल्मों में स्टंट को देखकर उसे रियल लाइफ में करने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार इस चक्कर में लोगों को मुंह की भी खानी पड़ जाती है. ऐसा ही कुछ इन दिनों लोगों के बीच देखने को मिल रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर लड़कियों की एक खास प्रजाती होती है जिन्हें दुनिया ‘पापा की परी’ के नाम से जाना जाता है. ये अन्य लड़कियों से होती है और अपने तौर-तरीकों के लिए जानी जाती हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें लड़का पापा की परी के साथ स्टंट करता हुआ ही नजर आ रहा है और दोनों मजे से स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि अंत में लड़के की गलती की भरपाई पीछे बैठी लड़की को करना पड़ता है.
यहां देखिए वीडियो
अब ये लड़की तो कभी नहीं बैठे किसी की बाइक पर ,,,कितनी चोट लग गई है बेचारी को 😱😱,, pic.twitter.com/ycDJ8Ol7f4
— माही…🦋 (@ChoudharyMahii0) October 15, 2024
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़का अपनी दोस्त को बाइक पर पीछे बैठाकर चलती सड़क पर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है. अब जैसे ही वो आगे वाला पहिया उठाकर हवा में स्टंट करता है.इस दौरान उस बाइक पर पीछे एक लड़की भी बैठ जाती है और लड़की का बैलेंस पूरी तरीके से बिगड़ जाता है. इसके बाद लड़का नीचे गिरता है लेकिन उसे उतनी ज्यादा चोट नहीं लगती, लेकिन लड़की पूरी तरह से नीचे गिर जाती है और उसे चोट लगती है.
इस वीडियो को एक्स पर @ChoudharyMahii0 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक सैकड़ों लोग देख चुके हैं और मजेदार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये बेचारे रोड पर सर्कस करके कमाने वालों की जिंदगी भी कितनी दर्दभरी है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ अगली बार ये लड़की बाइक पर बैठने से पहले भी सौ बार सोचेगी.’