जरा देख के! फोन पर कर रही थी बात, अचानक फिसला पैर; पहली मंजिल पर आ गिरी लड़… – भारत संपर्क

0
जरा देख के! फोन पर कर रही थी बात, अचानक फिसला पैर; पहली मंजिल पर आ गिरी लड़… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक युवती छत से नीचे गिर गई. युवती ऊपरी बिल्डिंग की मंजिल से पहली मंजिल के टीन सेट पर जा गिरी. धड़ाम से गिरने के बाद युवती जोर से चीखी और उसे काफी चोट आ गई. युवती मौके पर बेहोश हो गई. इसके बाद राहगीरों ने काफी मशक्कत के बाद में उसे नीचे उतारा और अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए.
दरअसल, यह पूरा मामला विजयनगर का है. इस मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने कि एक युवती अचानक से बिल्डिंग से नीचे आ गिरी. युवती को गंभीर चोट लग गई है. गंभीर हालत में उसे रूप हॉस्पिटल में ले जाया गया. वहां पर उसका इलाज चल रहा है. युवती टीन सेट पर जाकर गिरी थी, जिसे वहां मौजूद लोगों की मदद से लाया गया था.
जो से आया शोर
युवती जब बिल्डिंग से नीचे टीन सेट पर जाकर गिरी तो जोर से शोर आया. युवती को टीन सेट पर गिरा देखकर लोग वहां इकट्ठे हो गए. सभी पहले हैरान थे कि इतनी ऊपर से नीचे गिरने के बाद युवती की जान बची भी है या नहीं, लेकिन फिर बड़ी मशक्कत के बाद टीन सेट पर चढ़कर, गिरी युवती को नीचे उतारा गया. वो मौके पर दर्द से कराह रही थी. घायल अवस्था में ही वहां मौजूद लोगों ने उसे कुछ और लोगों की मदद से उसे एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
कैसे गिरी युवती?
दअसल, युवती हर दिन की तरह हादसे वाले दिन भी आराम से फोन पर बात कर रही थी. फोन पर बात करते समय अचानक से उसका पैर फिसल गया था और वह नीचे गिर गई. नीचे भी वो टीन सेट पर जाकर गिर गई. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस को प्राथमिक जांच में यही जानकारी मिली है. पुलिस के मुताबिक, युवती से पूछताछ की जाएगी, अगर किसी ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| स्वच्छता के लिए नुक्कड़ और मोहल्लों में चल रहा अभियान,…- भारत संपर्क| Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…| फरार आरोपियों और असामाजिक तत्वों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार- भारत संपर्क| नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क