दिवाली में घर में नहीं होगा धुआं-धुआं, अगर लगा लिया ये डिवाइस – भारत संपर्क

0
दिवाली में घर में नहीं होगा धुआं-धुआं, अगर लगा लिया ये डिवाइस – भारत संपर्क
दिवाली में घर में नहीं होगा धुआं-धुआं, अगर लगा लिया ये डिवाइस

डायसन प्यूरीफायर

दिवाली आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस दिन शाम को पूजा के बाद बड़े और बच्चे आतिशबाजी चलाते हैं. इस वजह से प्रदूषण भी होता है. कई बार तो आतिशबाजी से होने वाला धुआं घरों के अंदर पहुंच जाता है. इस वजह से बुजुर्ग और बच्चों को सांस लेने में तकलीफ होती है.

अगर आप इस दिवाली ऐसा कुछ नहीं चाहते हैं तो आपको अपने घर के लिए एयर प्यूरीफायर खरीद लेना चाहिए. यहां हम आपको Dyson के तीन एयर प्यूरीफायर के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत और बजट के अनुसार खरीद सकते हैं.

डायसन प्यूरीफायर Big+Quiet

एडवांस टेक्नोलॉजी और HEPA+ एक्टिव कार्बन फिल्टर के साथ डायसन का ये एयर प्यूरीफायर आता है. डायसन का ये प्यूरीफायर ऑटोमेटिक पॉल्यूशन डिटेक्ट कर सकता है. जिससे यूजर्स को रूम के अंदर सांस लेने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है. डायसन के इस प्यूरीफायर के फीचर्स की बात करें तो ये प्यूरीफायर 1000 स्क्वायर फीट के रूम के लिए पर्याप्त है. डायसन प्यूरीफायर Big+Quiet की कीमत 66,900 रुपए है.

ये भी पढ़ें

डायसन प्यूरीफायर कूल Formaldehyde

डायसन प्यूरीफायर कूल फॉर्मेल्डिहाइड सेंस, कैप्चर और प्रोजेक्ट टेक्नोलॉजी पर काम करता है. इसके जरिए ये प्यूरीफायर हवा में मौजूद कणों और गैसों का पता लगाता है और फिर उनको खत्म करके आपको स्वच्छ हवा प्रदान करता है. डायसन प्यूरीफायर कूल फॉर्मेल्डिहाइड हवा में मौजूद PM10, PM2.5, VOCs, NO2 और फॉर्मेल्डिहाइड जैसे प्रदूषक को खत्म करके आपको सांस लेने के लिए शुद्ध हवा देता है. ये एयर प्यूरीफायर 0.1 माइक्रोन जितने छोटे कणों को 99.95 प्रतिशत तक साफ कर देता है. इस प्यूरीफायर को 47,900 रुपए में खरीदा जा सकता है.

डायसन प्यूरीफायर कूल Gen 1

डायसन का ये प्यूरीफायर कंपनी के सिग्नेचर फिल्ट्रेशन और एयर फ्लो टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इस एयर प्यूरीफायर का यूज सर्दी के मौसम में होने वाले प्रदूषण से राहत दिलाता है. इस एयर प्यूरीफायर में HEPA H13 फिल्टर दिया है जो 0.1 माइक्रोन जितने छोटे प्रदूषण को हवा में से साफ करता है. इस एयर प्यूरीफायर की मदद से इनडोर एयर क्वालिटी का अच्छे से सुधारा जा सकता है. डायसन प्यूरीफायर कूल जेन 1 को केवल 32,900 रुपए में खरीदा जा सकता है. इन सभी एयर प्यूरीफायर को डायसन की ऑफिशियल साइट या Dyson Demo स्टोर से खरीदा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क