Jabalpur News: 7 दिन से लापता, अब नर्मदा नदी में मिली युवती की लाश; परिजनों… – भारत संपर्क

0
Jabalpur News: 7 दिन से लापता, अब नर्मदा नदी में मिली युवती की लाश; परिजनों… – भारत संपर्क

नर्मदा नदी में मिली लॉ स्‍टूडेंट की लाश
जबलपुर में नर्मदा नदी में एक लॉ स्टूडेंट कविता अहिरवार की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. 27 वर्षीय कविता छतरपुर की कृष्णा कॉलोनी, देवी रोड की रहने वाली थी और 8 अक्टूबर को रहस्यमय रूप से गायब हो गई थी. कविता के परिजनों ने छतरपुर के सिविल लाइन थाने में 8 अक्टूबर को उसकी गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज करवाई थी. एफआईआर के मुताबिक कविता बैंक से पैसे निकालकर कॉलेज की फीस भरने के लिए घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी.
कविता के परिजनों ने लव जिहाद के चलते हत्या की आशंका जताई है. परिजनों से बातचीत में बात सामने आई है कि कविता 8 अक्टूबर को करीब 3 बजे फीस जमा करने के लिए घर से निकली लेकिन फिर वह वापस नहीं लौटी. ऐसे में जब देर रात तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिली तो घर वालों ने सिविल लाइन पुलिस थाने पहुंचे और छात्रा की गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई.
मौत का कारण नहीं हो पाया है स्पष्ट
पुलिस की कार्रवाई में छात्रा के मोबाइल नंबर से निकाली गई कॉल डिटेल में उसकी लोकेशन 7 बजे तक छतरपुर में इसके बाद 9 बजे पन्ना में मिली. 9 अक्टूबर को दोबारा छात्र की लोकेशन सुबह छतरपुर में मिली. ऐसे में देर शाम तक छतरपुर में रहने के बाद छात्र की अगली लोकेशन जबलपुर के भेड़ाघाट में पाई गई. छात्रा के गायब होने से लेकर लास्ट कॉल दामिनी अहिरवार और गुलाम अहमद के ही मिले हैं. इसके बाद पुलिस और परिजनों ने आशंका जताई है कि कविता की होटल में हत्या करने के बाद उसे नर्मदा नदी में फेंक दिया गया है. हालांकि उसकी मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. साथ ही कविता का मोबाइल फोन भी गायब है. पुलिस को उसके बैग में संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं.
हाथों में लगी मिली मेहंदी
कविता के परिजनों के अनुसार जब वह कविता का शव लेने के लिए जबलपुर पहुंचे तो देखा कि हाथ में मेहंदी और पैरों में पायल थीं, जो घटना को और संदिग्ध बनाते हैं. इसके अलावा पुलिस की कॉल डिटेल्स में यह बात सामने आई है कि कविता का लगातार संपर्क एक शख्स गुलाम अहमद से था. घटना के बाद से गुलाम अहमद का मोबाइल बंद है और वह गायब हो गया है. इस वजह से परिजनों ने ‘लव जिहाद’ के तहत हत्या की आशंका जताई है. साथ ही कविता की लॉ स्टूडेंट की पढ़ाई करने वाली दामिनी अहिरवार नाम की छात्रा से भी कॉल डिटेल मिली है लेकिन परिजनों के पूछने पर उसने किसी भी तरह की बातचीत होने से साफ इंकार कर दिया है.
इसके अलावा पुलिस यह मामला छतरपुर के चर्चित भोला अहिरवार कांड से भी जोड़कर देखा जा रहा है. कविता के घर में मिली एक चिट्ठी में भोला अहिरवार कांड का जिक्र किया गया है. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि कविता के गायब होने और उसकी मौत के पीछे कई संदिग्ध पहलू हैं. शहपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर छतरपुर सिविल लाइन पुलिस को जांच के लिए डायरी भेज दी है. वहीं कविता की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसमें उसकी हत्या या आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. जांच जारी है और पुलिस हर पहलू पर विचार कर रही है, लेकिन परिजनों की ओर से जो आरोप लगाए गए हैं, वे भी जांच के दायरे में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क