App Download: ऐप इंस्टॉल करते समय न करें ये लापरवाही, अकाउंट हो सकता है खाली! – भारत संपर्क

0
App Download: ऐप इंस्टॉल करते समय न करें ये लापरवाही, अकाउंट हो सकता है खाली! – भारत संपर्क
App Download: ऐप इंस्टॉल करते समय न करें ये लापरवाही, अकाउंट हो सकता है खाली!

App Install Tips: ऐसे करें ऐप इंस्टॉलImage Credit source: Freepik/File Photo

Android चलाने वाले यूजर्स गूगल प्ले स्टोर तो वहीं Apple यूजर्स को अगर कोई नया ऐप डाउनलोड करना होता है तो एपल ऐप स्टोर में जाकर नए ऐप को सर्च करने लगते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जो Mobile App चाहिए वो ऑफिशियल स्टोर पर मिलता नहीं, जिस वजह से हम गूगल पर ऐप के बारे में सर्च करने लगते हैं.

Google पर ऐप के बारे में सर्च करते वक्त हमारे सामने कुछ ऐसे सर्च रिजल्ट्स आते हैं जो हमें अनजान वेबसाइट पर ले जाते हैं. कई बार लोग बिना सोचे-समझे इन वेबसाइट्स से ही ऐप के लिए APK फाइल को डाउनलोड कर लेते हैं.

App Download Tips: इन गलतियों को करने से बचें

अनजान वेबसाइट से APK File को डाउनलोड करने की गलती आप लोगों को बहुत ही भारी पड़ सकती है, इस गलती को करने से बचें क्योंकि इन साइट्स के जरिए डाउनलोड की गई फाइल आपके सिस्टम के लिए रिस्की हो सकती है.

ये भी पढ़ें

आप भी सोच रहे होंगे कि फाइल डाउनलोड करने में रिस्की क्या है? जो फाइल आपके किसी अनजान साइट से डाउनलोड की है, आपको उस फाइल को अपने सिस्टम में डालकर इंस्टॉल करने की कोशिश करेंगे और ऐसा करने पर अगर फाइल में वायरस हुआ तो वायरस आपके सिस्टम में चला जाएगा.

वायरस ही नहीं आपके सिस्टम में मैलवेयर अटैक भी हो सकता है और हैकर आपके सिस्टम का कंट्रोल अपने हाथों में ले सकते हैं. सोचिए कि अगर किसी हैकर के पास आपके फोन का कंट्रोल चला गया तो आपका अकाउंट भी खाली हो सकता है.

ऐप डाउनलोड करने का सबसे सेफ तरीका

एक बात गांठ बांध लीजिए कि किसी अनजान साइट से एपीके फाइल को डाउनलोड और सिस्टम में इंस्टॉल करने की गलती न करें. हमेशा फोन में दिए गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर जैसे ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से ही ऐप को इंस्टॉल करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क