ठेका श्रमिकों की 11 सूत्रीय मांग नहीं हुई पूरी, मांगों को…- भारत संपर्क

0

ठेका श्रमिकों की 11 सूत्रीय मांग नहीं हुई पूरी, मांगों को लेकर सीटू द्वारा सौंपा गया ज्ञापन

कोरबा। कोयला श्रमिक संघ सीटू कुसमुंडा क्षेत्र के तत्वावधान में महाप्रबंधक राजीव सिंह को ठेका श्रमिकों की मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें बोनस एक्ट 1965 के तहत ठेका श्रमिकों को हाई पावर कमेटी की फैसले के आधार पर बोनस देने की चर्चा के दौरान महाप्रबंधक ने दीपावली से पहले बोनस देने की बात कही। कोयला श्रमिक संघ सीटू ने मांग पत्र के माध्यम से ठेका मजदूरों को बोनस (पीएलआर) भुगतान करने की मांग रखी है इसमें कोल इंडिया की स्टैंडडाइजेशन कमेटी की बैठक 29 सितंबर को दिल्ली में आयोजित हुई थी। इसमें उपरोक्त संदर्भ में कहा गया था कि ठेका मजदूरों को बोनस दिया जाएगा, लेकिन दुर्भाग्य है कि जहां कोयला खदानों में अधिकतम कामगार जो काम करते हैं उनका उत्पादन में लगभग 60 से 70प्रतिशत का योगदान रहता है लेकिन प्रबंधक द्वारा यह इन्हें कानूनी प्रावधान में नहीं आन की बात कहकर बोनस नहीं मिल पाने की बात कही जाती है। इस पर संगठन का कहना है कि जब वह कानूनी प्रावधान में नहीं आते हैं तो वर्षों से जान जोखिम में डालकर कोयला उत्पादन में अपनी भूमिका कौन से कानूनी प्रावधान के तहत कर रहे हैं। संगठन ने मांग किया है कि जो उत्पादन में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग करता है उन सभी कामगारों को बोनस दिया जाए। संगठन ने प्रबंधन को सभी ठेका कर्मी को एचपीसी रेट से वेतन देने, प्रत्येक माह की 5 तारीख तक वेतन भुगतान एवं वेतन पर्ची देने, सभी ठेका कर्मियों को पीएलआर साल में बोनस देने सहित 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सामार सिंह, सचिव सजी टी जान, प्रेमपाल साण्डे, मो. सद्दाम, आईंपी केसरवानी, एलपी टंडन, मो. इरफान, एनी एलेक्स, नरेन्द्र गबेल, राजकुमार, रामकुमार पांडे, एचएल ओझा आदि उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्वालियर: अरविंद की तीसरी शादी, तो नंदनी भी थी शादीशुदा… एक शक से पनपी नफ… – भारत संपर्क| चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग| Best Destination For Solo Travel: महिलाओं के लिए सेफ मानी जाती हैं देश की ये…| PAK से हमले पर नाराजगी, क्या बोलीं पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की … – भारत संपर्क| Himesh Deepika Song: हिमेश रेशमिया का वो गाना, जिसने बदल डाली थी दीपिका पादुकोण… – भारत संपर्क