वादियों में बर्थडे मनाने गए कपल को भेड़ियों ने दिया सरप्राइज, कैमरे में रिकॉर्ड हुई…

0
वादियों में बर्थडे मनाने गए कपल को भेड़ियों ने दिया सरप्राइज, कैमरे में रिकॉर्ड हुई…
वादियों में बर्थडे मनाने गए कपल को भेड़ियों ने दिया सरप्राइज, कैमरे में रिकॉर्ड हुई जानवर की ये हरकत

बर्थडे पर भेड़िए ने दी दस्तक Image Credit source: X

किसी भी इंसान के लिए उसका जन्मदिन काफी ज्यादा खास होता है और अगर अपने पार्टनर का बर्थडे हो तो बात कुछ अलग होती है. इसको सेलीब्रेट करने के लिए हर कोई स्पेशल प्लानिंग करता है. हालांकि कई बार लोगों की प्लानिंग फेल हो जाती है और मामला कुछ और ही बन जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच देखने को मिला. जहां एक कपल को 10-10 भेड़िए ने मिलकर घेर लिया. इसका वीडियो जब इंटरनेट पर सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया.

हम सभी जानते हैं कि इस धरती पर भेड़ियों की गिनती खतरनाक शिकारियों में होती है, जो मौका देखकर किसी को भी फौरन अपना शिकार बना लेते हैं. अब अगर ये ग्रुप में हो तो इनकी ताकत काफी ज्यादा बढ़ जाती है. यही कारण है कि शेर भी इनसे पंगा लेने से पहले सौ बार सोचता है. अब इसी जानवर से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जहां वादियों में बर्थडे सेलीब्रेट करने आए कपल को भेड़ियों ने घेर लिया. इस नजारे को कपल ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया जो अब लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला अपने पति का बर्थडे मनाने वादियों में पहुंची है. ऐसे में उन्होंने एक खूबसूरत घर लिया है. जिसे रात के समय भेड़ियों ने मिलकर घेर लिया है. कपल ने जब इस नजारे को अपने केबिन से देखा तो वो हैरान रह गए. वीडियो के अनुसार मामला कनाडा के क्यूबेक का है और इस वीडियो को शेयर करते हुए कपल ने लिखा- हमें इस इलाके में भेड़िए की जानकारी पहले से ही थी, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वे अपनी कांच की दीवारों के ठीक बाहर इतने सारे भेड़ियों को देखेंगे.

इस वीडियो को एक्स पर @unlimited_ls नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘इन जानवरों को करीब से देखना एक शानदार अनुभव है…यकीन मानिए आप किस्मत वाले हैं.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ सच में उस समय तो डर के मारे आप लोगों की हालत काफी ज्यादा खराब हो गई होगी.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपना रिएक्शन दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पापुआ न्यू गिनी के 50वें स्वतंत्रता दिवस पर दिखी भारत की ताकत, INS कदमत्त ने संभाली… – भारत संपर्क| किसानों को मुआवजा, स्मार्ट विलेज, साफ पानी… YEIDA ने बताया कहां कितना होग… – भारत संपर्क| फिलिस्तीन का झंडा लहराया, विवादित नारे लगाए… भागलपुर स्टेशन का वीडियो…| GST Reform: 3.49 लाख रुपए तक सस्ती होंगी टोयोटा की कारें,…- भारत संपर्क| सतरेंगा रिसोर्ट परिसर में दो भालुओं की धमक से दहशत, सोशल…- भारत संपर्क