Jabalpur News: ‘समझौता कर लो’… नहीं मानी मां-बेटी तो रेप के आरोपी ने मारा… – भारत संपर्क

0
Jabalpur News: ‘समझौता कर लो’… नहीं मानी मां-बेटी तो रेप के आरोपी ने मारा… – भारत संपर्क

आरोपी विशाल उर्फ लोकेश राजपूत.
जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के सुमन नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक ने पहले एक मां-बेटी पर चाकू से जानलेवा हमला किया और बाद में खुद को एक बाथरूम में बंद कर आत्महत्या कर ली. यह घटना बीते गुरुवार देर रात की है, जिसमें आरोपी युवक की मौत हो गई, जबकि घायल मां-बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत भी नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरू कर दी.
मृतक की पहचान 26 वर्षीय विशाल उर्फ लोकेश राजपूत के रूप में हुई, जो गोहलपुर का निवासी था. विशाल का 20 वर्षीय युवती के साथ संबंध था और वह उससे शादी करना चाहता था. कुछ महीनों बाद लड़की ने विशाल से शादी कर ली और दोनों किराए के घर में साथ रहने लगे, लेकिन लड़की की मां इस शादी के खिलाफ थी. एक दिन लड़की की मां उसे जबरन घर ले गई और इसके बाद लड़की ने विशाल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने विशाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और उसे जेल भेज दिया.
जमानत पर रिहा होकर आया था विशाल
करीब तीन महीने जेल में रहने के बाद विशाल जमानत पर रिहा हो गया. उसने फिर से लड़की पर साथ रहने और बलात्कार के मामले में समझौता करने का दबाव बनाया. जब लड़की और उसकी मां ने विशाल के खिलाफ धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई तो उसे दोबारा जेल जाना पड़ा. कुछ दिन पहले विशाल फिर से जमानत पर बाहर आया और उसने लड़की से समझौते की कोशिश की.
चाकू से हमले से मां और बेटी घायल
विशाल की धमकियों से परेशान होकर लड़की और उसकी मां ने अपना घर किराए पर देकर रांझी में रहने का फैसला किया, लेकिन बीते गुरुवार रात करीब 10 बजे विशाल वहां पहुंचा और लड़की पर चाकू से हमला कर दिया. जब लड़की की मां ने उसे बचाने की कोशिश की तो विशाल ने उन पर भी हमला किया. दोनों को पेट और पीठ में गंभीर चोटें आईं. इसके बाद विशाल ने बाथरूम में खुद को बंद कर चाकू मारकर आत्महत्या कर ली.
विशाल के परिजन बोले- हत्या की गई
मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि यह हमला पूरी तरह से पूर्वनियोजित था. मृतक विशाल के परिजनों का आरोप है कि लड़की ने खुद विशाल से शादी की थी, लेकिन बाद में अपनी मां के दबाव में आकर उससे रिश्ता तोड़ लिया और झूठे मामले दर्ज करवा दिए. उनका यह भी कहना है कि पुलिस की कार्रवाई से परेशान होकर विशाल लड़की के घर बात करने गया था, जहां उसकी हत्या कर दी गई और आत्महत्या का नाटक रचा गया. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है और घटना के सभी सबूतों को ध्यान में रखते हुए सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत आउटरीच अभियान के तहत बिहार के प्रदेश और…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क