UPPSC Recruitment 2024: यूपी में 100 से अधिक पदों पर निकली सरकारी नौकरी, सैलरी 2…

0
UPPSC Recruitment 2024: यूपी में 100 से अधिक पदों पर निकली सरकारी नौकरी, सैलरी 2…
UPPSC Recruitment 2024: यूपी में 100 से अधिक पदों पर निकली सरकारी नौकरी, सैलरी 2 लाख महीना से ज्यादा

यूपी में निकली मोटी सैलरी वाली सरकारी नौकरीImage Credit source: Getty Images

उत्तर प्रदेश में 100 से अधिक पदों पर सरकारी नौकरियां निकली हैं, जिसके लिए राज्यभर के उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. ये भर्तियां उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी यूपीपीएससी (UPPSC) ने निकाली हैं. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 50 हजार से 2 लाख रुपये महीने से अधिक की सैलरी मिलेगी. 21 साल से 45 साल तक के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू हो गई है और आवेदन करने की लास्ट डेट 18 नवंबर है.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न सरकारी विभागों, जैसे लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सुधार, उच्च शिक्षा विभाग और आयुष विभाग में कुल 109 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इनमें सबसे अधिक 36 भर्तियां आयुष (आयुर्वेद) विभाग में रीडर (उपाचार्य) के पद पर, 32 भर्तियां उत्तर प्रदेश आयुष (होम्योपैथी) विभाग में रीडर (उपाचार्य) के पद पर और 19 भर्तियां आयुर्वेद विभाग में प्रोफेसर (आचार्य) के पद पर की जाएंगी.

इसके अलावा प्रशासनिक सुधार विभाग में सरकारी ऑफिस इंस्पेक्टर के 2 पद, लोक निर्माण विभाग में असिस्टेंट आर्किटेक्स के 7 पद, उत्तर प्रदेश आयुष (यूनानी) विभाग में प्रोफेसर (आचार्य) के 3 पद और अरबी प्रोफेसर के एक पद पर भी भर्तियां की जाएंगी. वहीं, आयुष (आयुर्वेद) विभाग में संस्कृत प्रोफेसर के भी 5 पदों और उच्च शिक्षा विभाग में रजिस्ट्रार के 4 पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी.

ये भी पढ़ें

अधिकतम उम्र सीमा 45 साल

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से इन अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. सामान्य तौर पर संबंधित विषय में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है. वहीं, उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 45 साल तय की गई है, लेकिन आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी.हालांकि हर पद के लिए न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा अलग-अलग हो सकती है. इसलिए उम्मीदवार इसका ध्यान रखेंगे.

आवेदन शुल्क और सैलरी

सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपये है और अनुसूचित जनजाति या अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 95 रुपये है. इन भर्तियों के लिए चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 56,100 रुपये से लेकर 2,09,200 रुपये की सैलरी दी जाएगी. हालांकि प्रत्येक पद के लिए सैलरी अलग-अलग है.

ये भी पढ़ें:लेक्चरर के 600 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 1.51 लाख से ज्यादा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सरगुजा कमिश्नर जे आर चुरेंद्र ने बगीचा के धान खरीदी केंद्र का किया आकस्मिक…- भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलिया में फेल हो रहे ऋतुराज गायकवाड़ को आया भयंकर गुस्सा, अंपायर और व… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ देश के लिए एक मिसाल, यहां विकास के नये कीर्तिमान बन रहे – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| इंदौर में 5000 हिंदू लड़कियों का तलवारबाजी कार्यक्रम, सीएम के जाने पर खफा क… – भारत संपर्क| मजदूर की बेटी रागिनी बनी सब इंस्पेक्टर- भारत संपर्क