MP: ‘तूने खाना कैसे नहीं बनाया…’ रॉड से मारकर हत्या, दोस्त का मर्डर कर भा… – भारत संपर्क

0
MP: ‘तूने खाना कैसे नहीं बनाया…’ रॉड से मारकर हत्या, दोस्त का मर्डर कर भा… – भारत संपर्क

दोस्‍त बना दोस्‍त का हत्‍यारा
इंदौर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में खाना बनाने की बात को लेकर साथ-साथ में ही रहने वाले एक दोस्त ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी फैक्ट्री में ही मौजूद अन्य कर्मचारियों से मिली. पुलिस ने वारदात का अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पूरे मामले को लेकर अब उससे पूछताछ की जा रही है. एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि घटना सावेर रोड स्थित एक फैक्ट्री में हुई है.
डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने मिश्रा ने बताया कि फैक्ट्री में खाना बनाने की बात को लेकर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हरीश का विवाद वहीं पर काम करने वाले धन प्रसाद से हो गया था. हरीश ने धन प्रसाद को खाना बनाने की बात कही थी, लेकिन धन प्रसाद ने खाना बनाने से इनकार दिया. ऐसे में हरीश ने अपने पास मौजूद एक लोहे की टॉमी से उस पर हमला कर दिया.
आरोपी से की जा रही है जांच
डीसीपी ने बताया कि हरीश ने हमला इतनी जोर से किया कि धन प्रसाद की कुछ ही देर में घटनास्थल पर मौत हो गई. ऐसे में हरिश घटना को अंजाम देकर वहां से फरार होने लगा, तो फैक्ट्री में मौजूद गार्ड ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को मामले की जानकारी दी. बाणगंगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आरोपी हरीश को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
रोज मिलकर बनाते थे खाना
जानकारी के मुताबिक धन प्रसाद सागर का रहने वाला था. दोनों सावेर रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे और फैक्ट्री कैंपस में ही एक साथ एक ही कमरे में रहते थे. साथ ही रोजाना दोनों आपस में मिलकर खाना भी बनाते थे, लेकिन एक दिन फैक्ट्री में ज्यादा काम करने के चलते धनप्रसाद ने खाना बनाने से इनकार कर दिया था. इस वजह से हरीश को गुस्सा आ गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| स्वच्छता के लिए नुक्कड़ और मोहल्लों में चल रहा अभियान,…- भारत संपर्क| Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…| फरार आरोपियों और असामाजिक तत्वों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार- भारत संपर्क| नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क