Salman Khan Case: कोई प्रॉब्लम नहीं सब ठीक है, हमें उनकी सुननी… लॉरेंस बिश्नोई… – भारत संपर्क

0
Salman Khan Case: कोई प्रॉब्लम नहीं सब ठीक है, हमें उनकी सुननी… लॉरेंस बिश्नोई… – भारत संपर्क
Salman Khan Case: कोई प्रॉब्लम नहीं सब ठीक है, हमें उनकी सुननी... लॉरेंस बिश्नोई मामले में बोले सलीम खान

सलीम खान ने बताया कि घर पर सभी कैसे हैं

Salim Khan on son Salman Khan’s Safety: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पिछले कुछ समय से निजी जीवन में धमकियों का सामना कर रहे हैं. साल 1998 में काला हिरण शिकार के मामले में सलमान खान पहले से ही सजा भुकत चुके हैं लेकिन अभी भी ये केस उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है. पिछले कुछ समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, लगातार सलमान खान को जान से मारने की धमकियां दे रहा है जिससे पूरा खान परिवार चिंतित है. सलमान खान के फैंस भी उनकी सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर फिक्रमंद हैं. ऐसे में हाल ही में सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू के दौरान इस मसले पर बात की. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय पर उनका परिवार किस परिस्तिथि से गुजर रहा है.

सलीम खान ने क्या कहा?

सलीम खान ने अपनी बात को हल्के-फुल्के अंदाज में रखते हुए कहा कि जो कुछ भी पूछना है अभी पूछ लीजिए, बाद में मौका मिले ना मिले. लोगों ने तो इधर-उधर धमकियां दे रखी हैं तो और क्या कहूं. इसके बाद उन्होंने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि वे किसी से भी घबराए नहीं हैं और किसी भी तरह का स्ट्रेस उनके ऊपर नहीं है. हां बस थोड़ा ये हो गया है कि घूमने-फिरने की आजादी पहले की तरह नहीं रह गई है. यहां मत जाना, वहां मत जाना, ये ना करना ये सब हो गया है.

पुलिस जो कहती है वो करते हैं

सलीम खान ने आगे कहा- ‘पुलिस वाले जो भी कह रहे हैं हम उसे सुन रहे हैं और हमें ऐसा करना ही होगा. क्या फायदा है निकलने का. जैसा पुलिस कह रही है वैसा हम लोग करते हैं और हम सभी एकदम ठीक हैं. पहले मैं इस जगह पर बैठता था. लेकिन कहा गया कि सेफ नहीं है. इस तरफ गोलियां चली थीं तो इस तरफ भी आने को पुलिस मना करती है. हम लोग नहीं बैठते हैं. आखिर वो ऐसा हमारी हिफाजत के लिए ही तो कर रहे हैं. इसलिए जैसा पुलिस कहती है उन सभी प्रोटोकॉल्स का हम पालन करते हैं.

ये भी पढ़ें- Jigra Review : जिगरा की बच्चन हैं आलिया भट्ट, कैसी है उनकी नई फिल्म?

किससे माफी मांगे?

सलीम खान ने आगे कहा कि बार-बार इन लोगों की तरफ से कहा जाता है कि माफी मांग लो. लेकिन मेरा सवाल तो ये है कि किससे माफी मांगे. माफी तो उससे मांगी जाती है जिसके साथ आपने कुछ किया हो. अगर चर्च में भी कन्फेस करते हैं तो उसके सामने करते हैं जिसे धोखा दिया हो. जब कुछ किया ही नहीं गया है तो फिर माफी किससे मांगी जाए. किसी दरख्त से, किसी मूर्ति से, आखिर किससे माफी मांगी जाए.

क्या है मामला?

मामले की बात करें तो ये सलमान खान के काला हिरण शिकार मामले से जुड़ा है. बिश्नोई समाज का ऐसा कहना है कि सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में बिश्नोई समाज के मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए. ऐसा करने पर उन्हें माफ कर दिया जाएगा. ऐसा ही लॉरेंस बिश्नोई का कहना है. इसी बात पर लॉरेंस और उसकी गैंग पिछले कुछ समय से सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रही है. फिलहाल मामले को देखते हुए सलमान खान ने अपने सेफ्टी मेजर्स को अपडेट करने का फैसला लिया है. वे दुबई से नई बुलेट प्रूफ कार भी मंगा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘पुष्पा 2’ से अल्लू अर्जुन ने वसूले 300 करोड़, तो फहाद फाजिल-रश्मिका मंदाना को… – भारत संपर्क| Australia vs Pakistan: एडिलेड में 28 साल बाद टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, पाकि… – भारत संपर्क| Slow Smartphone Problem: बंदर जैसा फुर्तीला हो जाएगा आपका फोन, बस करना होगा ये… – भारत संपर्क| लाल-नीली बत्ती लगी गाड़ी में आए, फिर चोरी छिपे ले गए गए 8 बकरियां, CCTV में… – भारत संपर्क| 4 लड़कों ने नाबालिग का गैंगरेप किया, वीडियो बनाया, बात नहीं मानी तो कर दिया…