शासकीय EVPG महाविद्यालय की समस्याओं से अवगत कराते हुए नगर…- भारत संपर्क
शासकीय EVPG महाविद्यालय की समस्याओं से अवगत कराते हुए नगर मंत्री ने 9 सूत्री मांगों को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
कोरबा। जिले के शासकीय पीजी महाविद्यालय कोरबा की समस्याओं को देखते हुए नगर मंत्री निहाल सोनी ने प्राचार्य को ज्ञापन देते हुए कहा है कि महाविद्यालय सत्र 2024 25 में प्रारंभ हो चुके हैं और यहां के छात्र-छात्राओं को अनेकों समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।इस ओर जल्द से जल्द ध्यान देकर कार्यवाही करते हुए मांगों को पूरा करने के लिए कहा गया है, जैसे-गर्ल्स कॉमन रूम चालू कर, कई विषयों के शिक्षक नहीं है इस हेतु शिक्षक भर्ती, महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय संपत्ति की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी, दुर- दुर से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास जल्द से जल्द संचालित किया जाए, महाविद्यालय परिसर में शुद्ध पेयजल की कमी को देखते हुए वाटर फिल्टर एवं वाटर कूलर की आवश्यकता है, खेल जगत में इच्छुक विद्यार्थियों के लिए खेल के सामग्री (स्पोर्ट सामान), प्रयोगीक सामग्री की कमी को देखते हुए प्रयोगशाला में योगगीक सामग्री की आपूर्ति को पूर्ण करने, महाविद्यालय परिसर के बागवानी हेतु फूल फुलवारी एवं माली को महाविद्यालय परिसर एवं खेल परिसर हेतु सफाई कर्मी जरूरत को पूरा करने के लिए प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया है। ताकि विद्यार्थियों को अच्छे से अच्छा सुविधा मिल सके।