उत्पादन बढ़ाने पर जोर, कोयला खदान में फिर उतरे सीएमडी, निदेशक…- भारत संपर्क
उत्पादन बढ़ाने पर जोर, कोयला खदान में फिर उतरे सीएमडी, निदेशक ने दीपका खदान का लिया जायजा
कोरबा। एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं के निगेटिव ग्रोथ ने प्रबंधन की चिंताएं बढ़ा दी है। मेगा परियोजनाओं से उत्पादन बढ़ाने जोर लगाया जा रहा है। जिसे लेकर सीएमडी ने गेवरा माइंस का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्पादन और प्रेषण को बढ़ावा देने के निर्देश जारी किए। सीआईएसएफ कर्मियों के लिए कैंटीन का उद्घाटन किया। इसी तरह निदेशक ने दीपका माइंस का जायजा लिया। सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने गुरुवार को गेवरा मेगाप्रोजेक्ट का दौरा किया। उन्होंने गेवरा खदान का गहन निरीक्षण किया, कोयला उत्पादन, ओबी हटाने और प्रेषण कार्यों की समीक्षा की। दौरे के दौरान डॉ. मिश्रा कोयला फेस पर गये और विभागीय व सैनिक फेस सहित विभिन्न फेसों में खनन गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने ऑन-ग्राउंड टीम के साथ चर्चा की और उत्पादन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया और वार्षिक लक्ष्यों को अत्यधिक दक्षता के साथ पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा। निरीक्षण के दौरान डॉ. मिश्रा ने एक नई सीआईएसएफ कैंटीन का भी उद्घाटन किया, जो सीआईएसएफ कर्मियों को आवश्यक सहायता और सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह हमारे खनन कार्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है। सीएमडी के अलावा एसईसीएल निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी द्वारा दीपका खदान का दौरा किया गया। दौरे के दौरान उन्होंने फेस तक पहुंचकर ओबी रिमूवल व कोयला खनन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरा प्रयास करने को कहा। अधिकारी लगातार दौरा कर खदान में उत्पादन बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं। पिछले एक माह के भीतर अफसरों के कई दौरे हो चुके हैं।