न्यूजीलैंड की पार्टी अभी बाकी है! मेंस के बाद अब महिला टीम करेगी कमाल, 14 स… – भारत संपर्क

0
न्यूजीलैंड की पार्टी अभी बाकी है! मेंस के बाद अब महिला टीम करेगी कमाल, 14 स… – भारत संपर्क

मेंस के बाद अब महिला टीम की बारी (Photo: AFP/PTI)
न्यूजीलैंड की मेंस टीम ने बेंगलुरु टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया है. उसने भारतीय जमीन पर टेस्ट मैच ना जीतने के 36 साल से चले आ रहे अपने इंतजार को खत्म किया. बेंगलुरु टेस्ट 8 विकेट से जीतकर न्यूजीलैंड की मेंस टीम ने भारत में 1988 के बाद पहली बार कोई टेस्ट मैच जीतने का कमाल किया है. अब इतना कुछ होने के बाद पार्टी तो बनती है. लेकिन, अगर आप सोच रहे होंगे कि पार्टी सिर्फ कीवी मेंस टीम को बेंगलुरु में मिली ऐतिहासिक जीत पर ही थम जाएगी, तो ऐसा नहीं है. 20 अक्टूबर को ही बेंगलुरु जैसी एक पार्टी दुबई में भी होती दिख सकती हैं, जहां महिलाओं के T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की महिला टीम उतर रही है.
महिला T20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचने का मौका
महिला T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड का मुकाबला साउथ अफ्रीका से है. दोनों ही टीमें ऐसी हैं, जिनमें से कोई भी कभी वर्ल्ड कप नहीं जीता. न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में जगह पक्की की तो साउथ अफ्रीका, टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची है. फाइनल में इन दो टीमों की भिड़ंत से साफ है कि इस बार T20 वर्ल्ड कप की चैंपियन एक नई टीम बनेगी. तो क्या वो टीम न्यूजीलैंड हो सकती है?
14 साल पहले अधूरा रहा ख्वाब अब होगा पूरा!
न्यूजीलैंड के महिला T20 वर्ल्ड कप जीतने का ख्बाव 15 साल में दो बार टूटा है. आखिरी बार ऐसा 2010 में हुआ था. अब 14 साल बाद उस अधूरे ख्वाब को पूरा करने का मौका फिर से आया है. 2009 के महिला T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और 2010 के महिला T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से हारने वाली न्यूजीलैंड की टीम को अपने ख्वाब को पूरा करने के लिए इस बार साउथ अफ्रीका को हराना होगा. साल 2023 के बाद साउथ अफ्रीका का ये दूसरा महिला T20 वर्ल्ड कप होंगे.
ये भी पढ़ें

साउथ अफ्रीका का ये मेंस और वीमेंस टीम मिलाकर लगातार तीसरा ICC फाइनल है. वहीं सिर्फ महिला टीम की बात करें तो ये उसका दूसरा ICC फाइनल है. 2023 में खेले पिछले महिला T20 वर्ल्ड कप फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में लगातार दूसरी बार हार से बचने के लिए वो भी न्यूजीलैंड के सामने ब़ड़ी चुनौती पेश करती दिखेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आदिवासी समाज को सिकल सेल जैसी घातक बीमारी से मुक्त कराना है… बिरसा मुंडा … – भारत संपर्क| IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उतरेगा सिर्फ 13 साल का खिलाड़ी, भारत के लिए जड़ … – भारत संपर्क| जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन, कार्यक्रम में शामिल…- भारत संपर्क| सर्दियों में रहेंगे हेल्दी और फिट, इन तरीकों से डाइट में शामिल करें शहद| Amazon Black Friday Sale: पूरे साल नहीं मिला इतना डिस्काउंट, ये है साल का आखिरी… – भारत संपर्क