Flipkart सेल में स्मार्ट टीवी पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट, यहां जानें ऑफर्स की… – भारत संपर्क

0
Flipkart सेल में स्मार्ट टीवी पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट, यहां जानें ऑफर्स की… – भारत संपर्क
Flipkart सेल में स्मार्ट टीवी पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट, यहां जानें ऑफर्स की डिटेल

कोडक स्मार्ट टीवी पर छूट

Flipkart Big Diwali Sale: फ्लिपकार्ट पर दिवाली से पहले सेल शुरू हो गई है. ये सेल 12 दिनों तक चलेगी. फ्लिपकार्ट ने अपने प्लस मेंबर्स को इस सेल का 24 घंटे पहले एक्सिस दे दिया है. यानी फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए बिग बिलियन डे सेल 20 अक्टूबर से शुरू हो गई है.

वहीं आम यूजर्स के लिए फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल की शुरुआत 21 अक्टूबर से शुरू होगी. फ्लिपकार्ट की इस सेल में आपको स्मार्ट टीवी पर बेहतरीन डिस्काउंट मिलेगा.

कोडक QLED टीवी

कोडेक का ये स्मार्ट टीवी 32, 43, 50, 55, और 65 इंच में आता है. जिसकी शुरुआती कीमत 11,499 रुपए है. वहीं इसके 65 इंच के टीवी की कीमत 89,999 रुपए है. Kodak के स्मार्ट टीवी में आपको DTS साउंड क्वालिटी, 4K QLED डिस्प्ले, डॉल्बी ऑटोनॉमस, डॉल्बी विजन, 2GB रैम और 16GB की रैम दे रही है.

ये भी पढ़ें

कोडक CA PRO सीरीज

कोडेक की इस स्मार्ट टीवी की सीरीज में गूगल टीवी इंटरफेस, 4K HDR10 डिस्प्ले, डॉल्बी डिजिटल प्लस और DTS ट्रू सराउंड, USB 2.0, HDMI 3 और ब्लूटूथ V.5.0 जैसे फीचर्स मिलेगा. कोडेक CA PRO सीरीज की शुरुआती प्राइस 26,999 रुपए है.

कोडक 9XPRO सीरीज

ये स्मार्ट टीवी की सीरीज सबसे प्रीमियम है. इसमें कोडेक ने एंड्रॉयड 11 OS दिया है. साथ इस सीरीज के स्मार्ट टीवी में 30w के स्पीकर, बिल्ट इन नेटफ्लिक्स, गूगल असिस्टेंट, क्रोम कॉस्ट, ब्लूटूथ 5.0, 1GB रैम 8GB इंटरनल स्टोरेज मिलते हैं. इसके अलावा कोडेक की इस सीरीज में 10 हजार से ज्यादा ऐप्स और गेम मिलते है.

इसके अलावा कोडेक 9XPRO सीरीज में आप OTT प्लेटफॉर्म को एक्सेस कर सकते हैं, जिसमें नेटफ्लिक्स, डिज्नी हॉटस्टार, एपल टीवी, वोट, जी5,सोनी लिव, और गूगल प्ले स्टोर को यूज कर सकते हैं. कोडेक की इस स्मार्ट टीवी की शुरुआती प्राइस 10,499 रुपए है.

कोडक स्मार्ट टीवी पर छूट

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में आपको कोडेक के स्मार्ट टीवी पर अलग-अलग छूट मिलेगी. इसके अलावा आप फ्लिपकार्ट पर ICICI, यस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड से 10 प्रतिशत की अलग से छूट पा सकते हैं. ठीक इसी तरीके से आपको अमेजन पर एसबीआई कार्ड पर छूट मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत आउटरीच अभियान के तहत बिहार के प्रदेश और…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क