एक लाख नवयुवकों को राजनीति में लाऊंगा… वाराणसी में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान – भारत संपर्क

0
एक लाख नवयुवकों को राजनीति में लाऊंगा… वाराणसी में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान – भारत संपर्क

वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी. Image Credit source: PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रविवार को बड़ा ऐलान किया. पीएम मोदी ने देश को 6700 करोड़ की 23 परियोजनाओं की सौगात देते हुए अपने संबोधन में कहा कि हम एक लाख लोगों को राजनीति में लाने जा रहे हैं, जिनका पॉलिटिकल परिवार से कोई नाता नही है. उन्होंने वाराणसी से परिवारवाद की मानसिकता को मिटाने के लिए अभियान की शुरुआत की.
तीसरी कार्यकाल में पीएम मोदी का यह दूसरा वाराणसी दौरा था. इस दौरे के दौरान उन्होंने आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया और शंकराचार्य स्वामी शंकर विजयेंद्र सरस्वती से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि वे लोग जो कहते हैं कि उसे डंके की चोट पर करके भी दिखाते हैं. हमने कहा था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. आज अयोध्या में रामलला का दर्शन करने लाखों लोग जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें

पूरा देश दे रहा है आशीर्वाद
उन्होंने कहा कि तीन तलाक से मुक्ति और महिलाओं को आरक्षण का काम उनकी सरकार ने किया है. पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने किसी का हक भी नहीं छीना और छीने गरीबों को दस प्रतिशत आरक्षण भी देने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार जो कर रही है, पूरा देश आशीर्वाद दे रहा है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए तो लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार बनी. वहीं जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में भी रिकॉर्ड वोट उन लोगों को मिले हैं.
पीएम मोदी ने परिवारवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि परिवारवादी से सबसे ज्यादा नुकसान युवाओं को हो रहा है. इस कारण हमने प्रण किया है कि एक लाख ऐसे नवयवुकों को राजनीति में लाऊंगा, जिनका और जिनके परिवार का राजनीति से कोई भी लेना-देना नहीं है. उन्हें नई राजनीति की धुरी बनाया जाएगा.
किसी के साथ भेदभाव नहीं
उन्होंने कहा कि काशी के नवयुवकों को आगे लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा उन्हें प्रेरित करें. उनकी सरकार में किसी से भेदभाव नहीं किया जाता है.

पीएम मोदी ने वाराणसी में किये गये अपने कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि वाराणसी के सांसद रूप में जब वे यहां कि प्रगति देखते हैं तो उन्हें काफी संतोष होता है. काशी को मॉडर्न सिटी बनाने का सपना देखा है और यह सपना सभी ने साथ मिलकर देखा है.
उन्होंने कहा कियहां विकास के साथ-साथ विरासत भी संरक्षित किये जा रहे हैं. काशी रोप-वे जैसी आधुनिक सुविधाएं भी बन रही हैं, तो इसकी पहचान बाबा विश्वनाथ के दिव्य धाम से भी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ToxicPanda Malware Attack: एंड्रॉयड यूजर्स पर मंडराया खतरा, ये मैलवेयर कर रहा… – भारत संपर्क| धर्म-अधर्म की लड़ाई चल रही है…अब अपने देश को ठीक करना है- मोहन भागवत – भारत संपर्क| ‘सिंघम अगेन’ से चाहे करोड़ों छाप लें अजय देवगन, ये एक गलती नहीं सुधारी, तो आगे… – भारत संपर्क| कप्तान ने बदली फील्ड तो गेंदबाज ने Live मैच में कर दिया झगड़ा, फिर गुस्से म… – भारत संपर्क| मध्य प्रदेश के पुलिस थानों में नहीं बनेंगे मंदिर, हाईकोर्ट ने क्यों किया ये… – भारत संपर्क