MP: दिल्ली से आने वाली फ्लाइट में बम! खबर से इंदौर एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप – भारत संपर्क

0
MP: दिल्ली से आने वाली फ्लाइट में बम! खबर से इंदौर एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप – भारत संपर्क

इंदौर एयरपोर्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से मध्य प्रदेश के इंदौर आ रही फ्लाइट में बम की खबर से हड़कंप मच गया है. इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी को यह सूचना सोशल मीडिया के जरिए मिली है. खबर मिलते ही इंदौर पुलिस ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है. आनन फानन में बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड के अलावा अन्य विशेषज्ञ दस्तों को एयरपोर्ट पर बुला लिया गया है. इससे पहले रविवार की ही दोपहर जोधपुर में एक हवाई जहाज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हालांकि फ्लाइट सुरक्षित लैंड हो गई.
इंदौर के एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के मुताबिक एयरपोर्ट अथारिटी को सोशल मीडिया के जरिए सूचना मिली थी. इसमें बताया गया था कि दिल्ली से इंदौर आने वाली अलायंस फ्लाइट में बम है. कहा गया था कि इस विमान में 10 आदमी बम के साथ सवार हो चुके हैं. अब हर कोई कब्र में समा जाएगा. यह खबर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एरोड्रम पुलिस को दी. वहीं एरोड्रम पुलिस ने दिल्ली से आने वाली फ्लाइट से उतरे हरेक यात्रियों की विधिवत जांच की.
मैसेज भेजने वाले की तलाश में जुटी पुलिस
फ्लाइट के अंदर भी बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड ने जांच की है. हालांकि अभी तक इस धमकी से जुड़ा कोई संदिग्ध व्यक्ति या सामान नहीं मिला है.
एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के मुताबिक यह मामला अफवाह है और इस संबंध में सोशल मीडिया के जरिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को मैसेज करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस आईपी एड्रेस के जरिए उस व्यक्ति की तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि इस तरह की धमकी इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी को पहले भी मिली है.
जोधपुर एयरपोर्ट को भी मिली थी धमकी
बता दें कि इससे पहले रविवार की सुबह जोधपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी को इसी तरह की सूचना मिली थी. इसमें कहा गया था कि इंडिगो की फ्लाइट 6E133 को बम से उड़ा दिया जाएगा. कहा गया था कि पुणे से जोधपुर आ रही इस फ्लाइट में बम प्लांट कर दिया गया है. हालांकि जोधपुर एयरपोर्ट पर यह फ्लाइट सुरक्षित लैंड हो गई. इसके बाद पुलिस और एजेंसियों ने इस विमान और इससे उतरे यात्रियों की जांच की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| स्वच्छता के लिए नुक्कड़ और मोहल्लों में चल रहा अभियान,…- भारत संपर्क| Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…| फरार आरोपियों और असामाजिक तत्वों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार- भारत संपर्क| नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क