युजवेंद्र चहल की वापसी हुई मुश्किल, रिंकू सिंह ने किया बुरा हाल, रणजी ट्रॉफ… – भारत संपर्क

0
युजवेंद्र चहल की वापसी हुई मुश्किल, रिंकू सिंह ने किया बुरा हाल, रणजी ट्रॉफ… – भारत संपर्क

रिंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी में खेली शानदार पारी. (Photo: X)
रणजी ट्रॉफी में बुधवार 18 अक्टूबर से दूसरे राउंड के मुकाबले शुरू हुए हैं. इसमें एलीट ग्रुप सी में उत्तरप्रदेश और हरियाणा के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश की जमकर कुटाई करने वाले जहां रिंकू सिंह ने यूपी के लिए खेल रहे थे. वहीं, दूसरी ओर टीम इंडिया में वापसी का रास्त तलाश रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हरियाणा के लिए खेल रहे हैं. मैच के तीसरे दिन यूपी की ओर से रिंकू ने शानदार बल्लेबाजी की और 110 गेंदों में 89 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी ने अब चहल की वापसी मुश्किल कर दी है. क्योंकि उन्होंने उनकी जमकर कुटाई कर दी.
रिंकू ने चहल को धोया
हरियाणा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. हिमांशु राणा और धीरू सिंह की शतकीय पारी की मदद से हरियाणा की टीम ने बोर्ड पर 453 रन लगा दिए. इस दौरान युजवेंद्र चहल ने भी 152 गेंदों में 48 रन की अहम पारी खेली. इसके जवाब में यूपी की टीम ने 43 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. फिर रिंकू सिंह बल्लेबाजी के लिए. उन्होंने अपने बल्ले दम दिखाते हुए 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 110 गेंद में 89 रन बनाए.
रिंकू ने कप्तान आर्यन जुयाल के साथ 157 रन की साझेदारी की और टीम की डूबती नैया को पार लगाया. अपनी पारी में उन्होंने चहल के 20 गेंदों का सामना किया और 25 रन कूट दिए. बता दें 11 ओवर फेंककर 57 रन दिए हैं. यानि उनकी गेंद पर करीब आधा रन अकेले रिंकू ने बना दिए. चहल को कोई विकेट भी नहीं मिला है. ऐसे में शानदार प्रदर्शन करके टीम आने का मौका खोज रहे चहल के इरादों पर पानी फिर गया है. बता दें चहल अगस्त 2023 यानि करीब 1 साल से टीम इंडिया के कोई मैच नहीं खेल सके हैं.
यश दयाल ने चटकाए 2 विकेट
रिंकू सिंह के अलावा उनकी टीम से यश दयाल भी खेल रहे थे. वही यश दयाल जिनकी गेंदों पर रिंकू ने आईपीएल में लगातार 5 छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं. उसके बाद दयाल डिप्रेशन में चले गए थे. हालांकि, उन्होंने पिछले साल शानदार कमबैक किया. दयाल को हाल ही में टीम इंडिया में सेलेक्ट भी किया गया था. लेकिन खेलने को मौका नहीं मिला. अब रणजी ट्रॉफी में उन्होंने यूपी के लिए अच्छी गेंदबाजी की है. दयाल ने 17 ओवर में 56 रन देकर 2 विकेट चटकाए.
यूपी के कप्तान आर्यन जुयाल ने भी इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वह 196 गेंद में 118 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया. रिंकू और जुयाल की शानदार पारी के बावजूद यूपी संकट में है. क्योंकि 6 विकेट के नुकसान पर वह 267 रन ही बना सकी है और अभी भी 186 रन से पीछे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1250 किलो चांदी, 28 किलो से ज्यादा सोना, 900 करोड़ की प्रॉपर्टी… ये थीं देश की… – भारत संपर्क| अब UP से डीजल खरीदेगा MP, ग्वालियर नगर निगम ने क्यों उठाया ये कदम? – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में धान खरीदी महापर्व का शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| 8000 रुपये की शर्त लगाकर ऋषभ पंत बोले- जसप्रीत बुमराह को पेल दिया, जानिए पर… – भारत संपर्क| *डीपीएस प्रायमरी बालाजी व हायर सेकेंडरी में टर्म-1 के रिजल्ट घोषित, पीटीएम…- भारत संपर्क