शिक्षकों का सामूहिक अवकाश 24 को- भारत संपर्क

0

शिक्षकों का सामूहिक अवकाश 24 को

कोरबा। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राज्यभर के शिक्षक अवकाश लेकर 24 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला पदाधिकारियों ने संविलयन, पूर्व दिवंगत हुए शिक्षा कर्मियों के परिजन को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुकंपा नियुक्ति और लंबित 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा का स्वागत किया है। उनका कहना है कि देय तिथि से 9 माह का महंगाई भत्ता एरियर्स के रूप में नकद या फिर जीपीएफ खाते में जमा करने और मोदी की गारंटी पूर्ण रूप से लागू करने की मांग लेकर हड़ताल की जाएगी। मोर्चा के जिला पदाधिकारी प्रमोद सिंह राजपूत ने बताया कि शिक्षकों की महत्वपूर्ण मांग मोदी की गारंटी को लागू करना है। इसके अलावा अन्य मांगें भी शामिल हैं। 24 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर प्रशासन को अवगत कराया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की बिलासपुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 14 को,…- भारत संपर्क| Ghar Ki Kheti: महंगे ड्रैगन फ्रूट गमले में उगाएं, ये रही स्टेप बाय स्टेप जानकारी| विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र…- भारत संपर्क| शावक को लेकर हाथियों ने बदला लोकेशन, रास्ते में कई किसानों…- भारत संपर्क| रतनपुर पुलिस ने ओडिशा से फरार पशु तस्कर को किया गिरफ्तार,…- भारत संपर्क