नवंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं उत्तर-प्रदेश की ये जगहें, परिवार के साथ प्लान…

0
नवंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं उत्तर-प्रदेश की ये जगहें, परिवार के साथ प्लान…
नवंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं उत्तर-प्रदेश की ये जगहें, परिवार के साथ प्लान करें ट्रिप

चुका बीचImage Credit source: Instagram/zeeshan5230

मौसम में अब बदलाव होने लग गया है और गर्मी से थोड़ी राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है.इस मौसम को गुलाबी ठंड भी कहा जाता है जिसमें सुबह और शाम की ठंड होती है.ये मौसम घूमने के लिए सबसे बेस्ट है.आप नवंबर में अगर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उत्तर-प्रदेश की कई जगहें इस मौसम में घूमने के लिए सबसे बेस्ट हैं.यहां पर बहुत से दिलचस्प पर्यटन स्थल हैं.जहां आप अपने दोस्तों या फिर परिवार के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं.आइए जानते हैं उत्तर-प्रदेश की उन जगहों के बारे में जहां आप नवंबर में घूमने के लिए जा सकते हैं.

वाराणसी

वाराणसी एक बहुत ही सुंदर और पवित्र स्थल हैं.इस जगह को भगवान शिव के शहर के रूप में भी जाना जाता है.यहां पर मंदिर और उनसे जुड़ी इतिहास के अलावा गंगा घाट पर बैठकर मन को शांति मिलती है.आप काशी के सबसे प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर,दुर्गा मंदिर,संकट मोचन हनुमान मंदिर,बटुक भैरव मंदिर और तुलसी मनसा मंदिर दर्शन करने जाएं इसके अलावा आप वाराणसी में दशाश्वमेध घाट,अस्सी घाट,मान मंदिर घाट,रामनगर किला,भारत कला भवन संग्रहालय और विश्वनाथ स्ट्रीट जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

प्रयागराज ( इलाहाबाद )

पहले इस जगह को इलाहाबाद के नाम से जाना जाता था लेकिन कुछ समय पहले शहर का नाम बदल कर प्रयागराज कर दिया गया.नवंबर में आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ प्रयागराज भी घूमने के लिए जा सकते हैं.इस जगह पर गंगा,यमुना और सरस्वती नदियों का संगम होता है.इस संगम को त्रिवेणी कहते हैं.प्रयागराज में हर साल कुंभ और हर बारह साल में महाकुंभ मेला आयोजित किया जाता है.यहां घूमने के लिए बहुत सी जगहें हैं.आप यहां पर प्रयागराज का किला,प्रयागराज का जवाहर तारामंडल,अशोक स्तम्भ,श्री वेणी माधव मंदिर,मनकामेश्वर मंदिर,चंद्रशेखर आजाद पार्क,खुसरों बाग और संगम घाट घूमने के लिए जा सकते हैं.

चुका बीच

चुका बीच उत्तर-प्रदेश के पीलीभीत के बाहरी इलाके में स्थित है.ये जगह शारदा सागर डैम के किनारे,हरे-भरे जंगलों के बीच स्थित है.जिसके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता है.अगर आपका बीच पर जाने का मन है तो आप यूपी में चुका बीच पर भी जा सकते हैं.यहां आपको सूर्योदय और सूर्यास्त के खूबसूरत दृश्य देखने के अलावा कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटी करने का मौका भी मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…| गजमार पहाड़ी बनेगा इको पार्क: वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किए 8 करोड़ के विकास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| PKL 12: बेंगलुरु को लगातार 3 हार के बाद मिली पहली जीत, गुजरात ने भी खोला अप… – भारत संपर्क| 23000 का खाना खाकर रफ्फूचक्कर हुआ परिवार, बिल चुकाने के नाम पर दिखाया ठेंगा