रशियन लड़की को चाहिए इंडियन दूल्हा, पर शर्तों ने उड़ाए भारतीयों के होश; देखें Video

0
रशियन लड़की को चाहिए इंडियन दूल्हा, पर शर्तों ने उड़ाए भारतीयों के होश; देखें Video
रशियन लड़की को चाहिए इंडियन दूल्हा, पर शर्तों ने उड़ाए भारतीयों के होश; देखें Video

भारतीय से शादी करना चाहती है ये रूसी लड़कीImage Credit source: Instagram/@girl_white_indian

रूस की एक लड़की को भारतीय संस्कृति से इस कदर लगाव हुआ कि वो अब अपने लिए एक इंडियन लड़का ढूंढ रही है. नेली नाम की इस रशियन लड़की का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह लोगों को बता रही है कि उसे इंडियन दूल्हे की तलाश है. हालांकि, लड़की ने इसके साथ कुछ ऐसी शर्तें रख दी हैं कि सुनकर भारतीय दंग रह गए हैं और कह रहे हैं- फिर तो लड़का मिल गया बहन.

नेली की इंस्टा प्रोफाइल से पता चलता है कि वह अब दुबई में रहती हैं. 18 अक्टूबर को उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह खुद के लिए इंडियन दूल्हा ढूंढ रही हैं. सिंगल लड़कों की जैसे ही नेली के वीडियो पर नजर पड़ी, वो लगभग वरमाला लिए तैयार बैठे नजर आए. लेकिन जैसे ही उन्होंने रूसी लड़की की शर्तें सुनीं, उनके होश उड़ गए.

वायरल हो रहे वीडियो में नेली सज-धजकर बता रही हैं कि उन्हें भारतीय लड़के की तलाश है. लेकिन उनकी कुछ शर्तें हैं, जो वह अपने होने वाले पति में देखना चाहती हैं. उससे मुताबिक, लड़के की हाइट छह फीट से अधिक होनी चाहिए. वहीं, आंखें हरी होनी चाहिए. म्यूजिक लवर हो और डांस तो आना ही चाहिए. इसके अलावा घूमने-फिरने का भी शौकीन हो. ये भी देखें: पति से हुआ झगड़ा, महिला ने बच्चों को 23वें फ्लोर से लटकाया, देखें शॉकिंग वीडियो

यहां देखें रूसी लड़की का वीडियो, जो कर रही इंडियन दूल्हे की तलाश

इसके बाद नेली कहती हैं, मुझसे बेइंतिहा प्यार तो करे ही, साथ ही उसे रूस से भी प्यार होना चाहिए. उन्होंने यह वीडियो 18 अक्टूबर को अपने इंस्टा अकाउंट @girl_white_indian पर शेयर किया, जिसे अब तक ढाई लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं ढेरों यूजर्स ने कमेंट किया है. ये भी देखें: बस के आगे बुलेट से स्टंट दिखा रहा था युवक, डरा देगा ये वायरल वीडियो

एक यूजर ने कमेंट किया, अरे दीदी…सीधा बोलो न इंडियन लड़के के रूप में Ben10 चाहिए. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, सबकुछ ठीक था, बस हरी आंखों से चूक गया भाइयों. एक अन्य यूजर ने लिखा, दीदी को ऋतिक चाहिए था, जो मिलने से रहे. एक और यूजर ने सवाल किया, मैं छह फीट से ज्यादा हूं. रूस भी पसंद है. क्या मैं ग्रीन लेंस पहन सकता हूं. एक अन्य यूजर ने लिखा, आप सीधे-सीधे यह क्यों न नहीं बोल देतीं कि आपको राशन, आधार और आयुष्मान कार्ड चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क| बड़ी ही श्रद्धा से मनाया जाएगा प्रकाश पुरब — भारत संपर्क