रहीश के पास नहीं था ई-रिक्शा का लाइसेंस, बागेश्वर बाबा बोले- ‘बनवा लो नहीं … – भारत संपर्क

0
रहीश के पास नहीं था ई-रिक्शा का लाइसेंस, बागेश्वर बाबा बोले- ‘बनवा लो नहीं … – भारत संपर्क

ई-रिक्शा चालक रहीश खान से बातचीत करते बाबा बागेश्वर.
बागेश्वर धाम में ट्रैफिक पुलिस एवं बागेश्वर धाम के द्वारा सामूहिक यातायात नियमों को लेकर महाअभियान कि शुरुआत की गई. इसी दौरान एक मुस्लिम ई-रिक्शा चालक रहीश को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रोक लिया, जिससे बागेश्वर महाराज ने पूछा कि तुम्हारा लाइसेंस है तो रिक्शा चालक रहीश बोला नहीं. इस पर धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि, ‘बनवा लो नहीं तो पहले विनती करेंगे, फिर गिनती करेंगे, बाकि आप समझदार हैं’.
बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में बाबा बागेश्वर का आश्रम है. यहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और बागेश्वर धाम का दर्शन करते हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हैं. सोमवार को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ट्रैफिक पुलिस के साथ जागरूकता अभियान की शुरुआत की.
एसपी अगम जैन भी रहे बाबा बागेश्वर के साथ
यह पहली बार था जब सड़क हादसों से परेशान बाबा बागेश्वर के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ऐसा अभियान शुरू किया हो. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ एसपी अगम जैन, थाना पुलिस और यातायात पुलिस ने गढ़ा गांव में आने वाले वाहन चालकों को हिदायत दी कि वह श्रदालुओं के साथ टैक्सी में ओवरलोडिंग न करें और किसी तरह का नशा करके वाहन न चलाएं.
मुस्लिम चालक से हुई बाबा बागेश्वर की मुलाकात
हालांकि आज एक चालक से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इसी अभियान में मुलाकात हो गई. बाबा बागेश्वर ने उससे पूछा कि क्या नाम है तुम्हारा, तब चालक बोला कि मेरा नाम रहीश खान है, तो धीरेंजद्र शास्त्री बोले तुम्हारा नाम रहीश खान है. इसलिए तुम्हारी जिम्मेदारी और अधिक बनती है. अभी तुम्हारा चालान कटेगा और रिक्शा चलाना अभी बंद करो. पहले लाइसेंस बनवाओ और उसके बाद रिक्शा चलाना. शराब पीकर गाड़ी बिल्कुल नहीं चलना है, क्योंकि आपके हाथों में सारी सवारियों की जिम्मेदारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18: रजत दलाल ने शिल्पा शिरोडकर को किया बेनकाब, गुस्से से लाल हुईं… – भारत संपर्क| BPSC TRE 3 Result 2024: बीपीएससी ने जारी किया तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा…| ग्राम लोखंडी में गांजा बेचता हुआ ग्रामीण पकड़ाया — भारत संपर्क| प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के लिए सर्वेक्षण शुरू, नए…- भारत संपर्क| सीमेंट के ट्रक में शराब, हरियाणा से महाराष्ट्र के लिए हो रही थी तस्करी; MP … – भारत संपर्क